बीकानेर , । श्री जैन पब्लिक स्कूल में वार्षिक संध्या ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ कार्यक्रम का शुभारंभ अति विशिष्ट अतिथि समाजसेवी एवं उद्योगपति शांतिलाल सांड, सम्मानित अतिथि अमित डागा एवं कार्यक्रम अध्यक्ष इंद्रमल सुराना, सम्माननीय अतिथि श्रीमती सरिता देवी ढ़ढ्ढ़ा, शालाध्यक्ष विजयकुमार कोचर, सचिव सी.ए. माणक कोचर,CEO श्रीमती सीमा जैन, प्रधानाचार्या श्रीमती रूपश्री सिपानी एवं अन्य प्रबंधक समिति सदस्यों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माँ शारदे के आशीर्वाद से किया। सम्मानीय अतिथियों का सत्कार शालाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, CEO, प्रधानाचार्या एवं अन्य समिति सदस्यों ने शॉल, मार्ल्यापण, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर किया।

नवदुर्गा स्तुति में माँ के विभिन्न रूपों से सबने शक्ति का संचार किया वहीं ‘धरती की पुकार’ से धरा के दर्द को प्रदर्शित किया। जात-पात व धर्म के बंधनों को तोड़ सर्वधर्म समान का ‘शबरी के राम’ संदेश से प्रसारित किया। ‘क्रांतिदर्शी कबीर’ के माध्यम से समाज के बाह्य- आडम्बरों का खंडन किया। वर्तमान में वाहनों के प्रयोग हेतु ट्रेफिक नियम से परिचित करा जीवन सुरक्षा की सीख दी। नन्हें-मुन्ने बच्चों ने आदर्श जीवन के तौर तरीके दर्शाये तो छत्रपति शिवाजी के चरित्र की महान गाथा नेे मंच की महिमा को बढ़ाया। मोबाइल हर दिल अजीज से उचित प्रयोग पर बल दिया। अंग्रेजी नाटक द्वारा उस किताब का खुलासा किया गया जिसने मार्स के लोगों से धरती को बचाया।