बीकानेर। राज्य सरकार द्वारा सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाए जाने वाले पोषण अभियान के तहत सहयोग करने हेतु स्नेहलता फाउण्डेशन के संरक्षक किशन कुमार व्यास की प्रेरणा से संस्था के कार्यकर्ताओं ने अधीक्षक पीबीएम चिकित्सालय डॉ. पीके बैरवाल एवं डॉ एमआर बरडीया की अनुमति प्राप्त कर क्षेत्रीय कैन्सर चिकित्सालय के बच्चा वार्ड व शिशु चिकित्सालय के कुपोषण उपचार केन्द्र एवं राठी वार्ड में भर्ती समस्त मरीजों को सेव एवं बिस्किट्स का वितरण किया । संस्था से जुडे विनय थानवी ने फल वितरण कार्यक्रम के दौरान मरीजों के परिजनों को घर में प्रयोग लिये जाने वाले फल व सब्जियों को स्वच्छ पानी से धोकर काम में लेने तथा पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया। संस्था के मुकेश थानवी ने वितरण कार्य में अपना विशेष सहयोग दिया।(PB)