Sonu Sood

OmExpress News / Jaipur / अभिनेता सोनू सूद न तो अपनी कोई राजनीती की सीट पक्की करते नज़र आये और न ही कोई दूसरी वजह , निऱ्स्वार्थ सहयोग की मंशा से काम करते सोनू सूद केवल लोगों को उनके घर पहुंचाने की जल्दी में हैं। (Sonu Sood Becomes Real Hero)

आज जब कोरोना के कहर में पूरा विश्व मुश्किलें झेल रहा है , वहां भारत के प्रवासी मज़दूर और गरीब लोगों की हालात किसी से छिपी नहीं। पैसे और साधनों की कमी के चलते गरीब मज़दूरों को सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा करते देख देश में लाखों लोगो की दिल मज़दूरों की मज़बूरी को देखकर अंतर्मन से दुखी हो रहे थे। लॉकडाउन के चलते सहयता करने की चाह रखते हुए भी कुछ लोग आगे नहीं आ रहे थे।

राजनेताओं की बयानबाजी, धरातल पर सब खाली

मन और भी दुखी तब हुआ जब मीडिया में आने वाली तस्वीरों से मज़दूरों की मज़बूरी पे भी राजनीती होनी शुरू हो गयी और बड़े बड़े राजनेता बड़ी बड़ी बयानबाज़ी करने लगे, मगर सच्चाई के धरातल पे सब कुछ खाली ही था।

Basic English School Bikaner

 

 

राज्य सरकारें अपना काम तेज़ी से कर रही हैं और समाज सेवी संस्थान भी पूरा योगदान दे रहे हैं , मगर इतना काफी नहीं है , अचानक आयी यह विपदा बहुत भारी है , ऐसे में आम नागरिक के जीवन पे बहुत प्रभाव पड़ा है। एक तरफ कोरोना का कहर में लोग अपनों को अपनी आँखों के सामने खो रहे हैं और दूसरी तरफ गरीबी और मज़बूरी का अभिशाप।

ऐसे ही मुश्किल घडी में सोनू सूद गरीब और मज़बूर लोगो के लिए एक फ़रिश्ते की तरह सामने आये। आज तक जिस सोनू सूद की एक्टिंग के लिए हम सब कायल थे आज वो असली हीरो के रूप में लोगों के दिलों में राज करने लगे हैं। सेलिब्रिटी लाइफ को एक साइड पे रखकर सोनू सूद खुद लोगो के बीच में आकर उनकी सहयता करते देखे गए। यह किसी फिल्म की शूटिंग नहीं थी बल्कि रियल लाइफ में सोनू सूद प्रवासी लोगो को उनके घर पहुंचाने के लिए तत्पर देखे गए।

आज हज़ारों लाखों लोग देश सेवा और समाज सेवा में अपना अमूलय योगदान दे रहा है। इसी कड़ी में एक अभिनेता का इस तरह से आगे आना बेहद सराहनीय है , अभिनेता सोनू सूद आज भी Twitter और ईमेल के जरिये जयादा से जायदा लोगो की सहयता कर रहे हैं।

प्रवासी श्रमिकों के लिए फरिश्ता बने सूद

लॉकडाउन के तीन एक्सटेंशन के साथ, कई लोग देश के अन्य शहरों में अपने घरों में वापस जाने के इच्छुक हैं। लॉकडाउन के दौरान एक शहर से दूसरे शहर में लोग बिना किसी साधन के जा रहे हैं । जहां राज्य सरकारें प्रवासियों को घर वापस जाने में मदद करने के लिए प्रयास कर रही हैं, वहीं कुछ ने व्यक्तिगत रूप से उनकी सुरक्षित वापसी का बीड़ा उठाया है।

सोनू सूद अपने राज्यों को वापस जाने की इच्छा रखने वालों के लिए बसों की व्यवस्था करने के लिए सुर्खियों में रहे हैं। अभिनेता ने आवश्यक अनुमतियों के साथ कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में बसों की व्यवस्था की।

Dr LC Baid Children Hospital

यात्रियों को घर भेजते हुए सोनू सूद की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, यहां तक ​​की मशहूर हस्तियों ने भी उनके प्रयासों के लिए उनका स्वागत किया है। एक सराहनीय इशारे में, सोनू सूद उन लोगों को भी जवाब दे रहा है जो उन्हें ट्वीट कर रहे हैं। वह न केवल उन्हें सांत्वना दे रहे हैं और उन्हें आश्वासन दे रहे हैं कि वह उन्हें जल्द ही घर वापस जाने में मदद करेंगे और वह उनसे ईमेल पर विवरण भेजने का आग्रह कर रहे हैं।

रिपोर्टों के अनुसार, कर्नाटक में 350 प्रवासियों को भेजने के बाद, सोनू सूद ने 400 लोगों के लिए यूपी और बिहार की यात्रा की व्यवस्था की।

अपनी छह मंजिला मुंबई होटल को Quarantine Centre के रूप में पेश किया

साइना नेहवाल, सानिया मिर्जा, फराह खान और कई अन्य हस्तियों ने उनके प्रयास पर उनकी सराहना की। इससे पहले, सोनू सूद ने अपने छह मंजिला मुंबई होटल को Quarantine Centre के रूप में पेश करने और रमजान के दौरान उपवास करने वालों को भोजन प्रदान करने के लिए भी सुर्खियां बटोरी थीं।

एक साक्षात्कार में अपने प्रयासों के बारे में बात करते हुए सोनू सूद ने बताया कि हर बार जब वह राशन लेने के लिए अपने घर के बाहर कदम रखते थे, तो वे कई लोगों को दूसरे राज्यों में उनके घर पैदल वापस जाते देखते। यह देखते ही सोनू सूद ने उनसे ऐसा न करने का अनुरोध किया।

अभिनेता ने इन प्रवासी कामगारों से यह भी वादा किया कि वह किसी और चीज़ की व्यवस्था करने की कोशिश करेंगे। हालाँकि, कुछ ने बात सुनी और कुछ ने अपनी यात्रा जारी रखी। सोनू सूद ने खुलासा किया कि तब से वह इन सभी लोगों को उनके घरों में वापस भेजने के लिए कुछ उपाय कर रहे हैं।

जब सोनू सूद ने सरकार द्वारा लॉकडाउन पर छूट के बारे में सुना, तो उन्होंने जल्दी से पुलिस, महाराष्ट्र सरकार और अन्य राज्यों की सरकार से संपर्क करना शुरू कर दिया, जहां प्रवासी श्रमिकों को भेजा जाना था। उन्होंने इन प्रवासी श्रमिकों को अपने घरों में वापस भेजने की अनुमति मांगी। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि ये लोग Red Zone से नहीं हैं और उनकी स्वास्थ्य जांच पूरी हो गई है।

सोनू सूद ने खुलासा किया कि वे खाली पेट सोने वाले लोगों को देखने के लिए सहन नहीं कर सकते थे, जबकि बाकी केक और मिठाइयाँ पका रहे थे। अभिनेता ने खुलासा किया कि कैसे वह बिना कुछ लिए उस शहर आए थे और आज उन्हें कितनी दूर तक ले आया है। उन्होंने यह भी कहा, “यदि मैं समाज को कुछ वापस नहीं दे सकता, तो यह एक अच्छा जीवन नहीं है जिसका मैं नेतृत्व कर रहा हूं। मेरे घर की सुख-सुविधाओं में रहने के दौरान ये लोग क्या कर रहे हैं, इस बारे में सोचकर मेरी रातों की नींद हराम हो गई है”।

ट्व‍िटर के जर‍िए घर जाने वाले बेबस लोगों से किया संपर्क

कई मजदूर पैदल ही घर को बढ़ रहे हैं. ऐसे में सोनू सूद ने कई लोगों को उनके घर तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. एक बार फिर सोनू ने सोशल मीड‍िया प्लेटफॉर्म ट्व‍िटर के जर‍िए घर जाने वाले बेबस लोगों से संपर्क किया और उनकी मदद की है.

दरअसल, मूल रूप से बिहार के रहने वाले एक व्यक्त‍ि ने ट्वीट कर बताया कि वे लोग पास के लिए पुलिस चौकी के कई चक्कर लगा चुके हैं. अभी वे धारावी में रहते हैं. लेकिन मदद के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. उस व्यक्त‍ि के ट्वीट पर सोनू ने उसे अपना डिटेल भेजने के लिए कहा है. सोनू ने लिखा- ‘भाई चक्कर लगाना बंद करो और रिलैक्स करो. दो दिन में बिहार में अपने घर का पानी पियोगे, डिटेल्स भेजो’.

बोले “पैदल क्यों जाओगे दोस्त? नंबर भेजो”

एक और व्यक्त‍ि ने ट्वीट कर सोनू से मदद मांगी. उसने लिखा- सर प्लीज ईस्ट यूपी में कहीं भी भेज दो सर, वहां से पैदल जाएंगे अपने गांव सर.’ इसपर देख‍िए सोनू की दिलदारी. सोनू ने लिखा- ‘पैदल क्यों जाओगे दोस्त? नंबर भेजो’.

रोज 45 हजार लोगों को ख‍िलाया खाना

सोनू ने इससे पहले भी बिहार के कई मजदूरों को उनके घर पहुंचाए. ट्विटर के माध्यम से भी जो लोग उनसे संपर्क कर रहे हैं, सोनू हर किसी की मदद कर रहे हैं. उन्होंने मुंबई के जुहू स्थ‍ित होटल के दरवाजे भी मेड‍िकल वर्कर्स के लिए खोले. इसके पहले जब देश में लॉकडाउन लगा तो उन्होंने अपने पिता शक्ति सागर सूद के नाम पर एक स्कीम लॉन्च की थी जिसके तहत वो रोज 45 हजार लोगों को हर रोज खाना खिला रहे थे.