OmExpress News / Bikaner / आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी बीकानेर में दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया । इस समारोह की शुरुआत 30 जनवरी 2020 को हुई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन राजस्थान के निदेशक श्री मगन बिस्सा थे । SPREE 2020 RNB
प्रख्यात पर्वतारोही श्री मगन बिस्सा ने विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा खेल खेलने और खेलों के माध्यम से अपने शारीरिक स्वास्थ्य की तरफ ध्यान देने का आग्रह किया । उन्होंने विद्यार्थियों को अपने 1984 में किए गए माउंट एवरेस्ट अभियान के बारे में भी विस्तार से बताया । विद्यार्थी श्री मगन बिस्सा के जीवन अनुभवों को सुनकर बहुत प्रेरित हुए । SPREE 2020 RNB
कई इंडोर तथा आउटडोर खेलों को किया गया शामिल – SPREE 2020 RNB
कार्यक्रम के संयोजक डॉ रोहित कुमार मिश्रा और संयोजक श्री सुनील भारद्वाज ने बताया कि स्प्री – 2020 में कई इंडोर तथा आउटडोर खेलों को शामिल किया गया है ,जिसमें क्रिकेट फुटबॉल, वॉलीबॉल, शॉट पुट ,लोंग जंप,स्नूकर, टेबल टेनिस, तथा फ़ुसबाल शामिल है । विश्व विद्यालय के समस्त छात्रों ने इन खेलों में सक्रियता पूर्वक भाग लिया और अपने कौशल का प्रदर्शन किया । SPREE 2020 RNB
आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी द्वारा प्रतिवर्ष विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के खेल समारोह का आयोजन किया जाता है,जिससे विद्यार्थी ना केवल शारीरिक रूप से मजबूत बनते हैं बल्कि जीवन के हर पहलू में अनुशासन भी सीखते हैं ।