श्रीडूंगरगढ़ : मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर आयोजित

श्रीडूंगरगढ़ : मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर आयोजित बीकानेर । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को , श्रीडूंगरगढ के पंचायत समिति परिसर में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जिला एवं सेशन न्यायाधीश राधा मोहन चतुर्वेदी ने की। इस अवसर पर अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 02 अमित कुमार कड़वासरा व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव प्रवीण कुमार मिश्रा मौजूद थे। जिला प्रशासन की ओर से समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक लीलाधर पंवार तथा संयुक्त श्रम आयुक्त पी.पी. शर्मा एवं श्रीडूंगरगढ़ के अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
शिविर के दौरान समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही पालनहार योजना, विधवा पुत्राी सहायता योजना तथा सामाजिक सुरक्षा पेशन योजना तथा श्रम विभाग की निर्माण श्रमिक, अटल पेशन योजना, जीवन ज्योति योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना के बारे में जानकारी दी गयी। उरमूल ट्रस्ट के सचिव अरविंद ओझा ने बाल विवाह प्रतिषेध कानूनों की जानकारी दी एवं श्रीडूंगरगढ पंचायत समिति के तहत आने वाले ग्रामों के संरपचों को बाल विवाह मुक्त ग्राम बनाये जाने की शपथ दिलाई।
समाज कल्याण विभाग व महावीर विकलांग सेवा समिति द्वारा 30 विशेष योग्यजन व्यक्तियों को ट्राई साईकिलें, 3 को व्हील चेयर, नौ को ब्लाइंड स्टीक तथा पांच जनों को हियरिंग एड प्रदान किए गए। भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति के सचिव अनन्तवीर जैन ने विशेष योग्यजन व्यक्तियों को शिविर में जयपुर फुट व केलीबर उपलब्ध करवाये जाने के बारे में अवगत करवाया। इस शिविर के दौरान भूमि प्रमाण पत्रा के 6, जन्म मृत्यु आज्ञा पत्रा के 14, मूल निवास प्रमाण पत्रा के 6, नामान्तरकरण के 11 तथा खाता विभाजन के 2 प्रकरणों का निस्तारण कर राहत प्रदान की गई।
पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ द्वारा प्रसुति सहायता योजना के तहत एक, शुभ शक्ति सहायता योजना के तहत 11, पालनहार योजना के 9, इन्द्रा आवास योजना के 37, वृद्वा अवस्था विधवा व विकलांग पेंशन के 60, श्रमिक येाजना के 120, शिक्षा व कौशल विकास सहायता येाजना के 12, मुख्यमंत्राी सहायता कोष येाजना के 3, टी.एस.एस सहयोग योजना के 123, स्मार्टकार्ड रजिस्ट्रेशन के 22 मामलों में लाभार्थियों को लाभांवित किया गया।
शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल्स भी लगाई गईं। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा द्वारा स्मार्ट कार्ड योजना के अन्तर्गत 22 लाभार्थियों को लाभ दिया गया। वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीडूंगरगढ प्रदीप कुमार ने आभार व्यक्त किया।
एमजेएसए टेक्निकल सपोर्ट टीम ने परखी गुणवत्ता
मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की टेक्निकल सपोर्ट टीम द्वारा रविवार को पांचू पंचायत समिति के सारूंडा, साधुना और स्वरूपसर में कार्यों का निरीक्षण किया तथा उनकी गुणवत्ता परखी।
टीम प्रभारी तथा अधीक्षण अभियंता (जलग्रहण) सुखलाल मीना ने बताया कि रविवार को तीनों गांवों में लगभग 15 कार्यों को देखा गया। इनमें व्यक्तिगत तथा सामुदायिक टांके तथा साधुना की जसनाथ तलाई प्रमुख है। उन्होंने बताया कि कार्यों की गुणवत्ता स्तरीय पाई गई। उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार ढिलाई ना बरती जाए। साथ ही उन्होंने कुछ कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताई तथा जून तक सभी कार्य पूर्ण करने के लिए कार्ययोजना के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान टेक्निकल सपोर्ट टीम के अन्य सदस्य भी साथ थे।