बीकानेर। सोमवार को जेएनवी कॉलोनी के गोल मार्केट में बर्गर बार का शुभारम्भ नगर विकास न्यास महावीर रांका ने किया। बर्गर बार के प्रबंधक कमल बोथरा ने बताया कि बर्गर, वेपरोल, कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम शेक, मॉकटेल आदि सभी वैरायटियां इस वातानुकूलित रेस्टोरेंट में उपलब्ध रहेगी। निदेशक राहुल गोलछा ने बताया कि बर्गर की होम डिलेवरी सुविधा भी उपलब्ध है तथा फैमिली कैबिन के साथ ही शादी-समारोह के लिए भी बुकिंग की जाएगी।

संचालक दिनेश दैया ने बताया कि शुभारम्भ अवसर पर नरेश पुगलिया, सुशील बैद, मनमोहन गोलछा, डॉ. मेघराज आचार्य, नथमल दैया, ओमप्रकाश दैया अंकुर, पीसी सोलंकी, मुकेश दैया, जयसिंह तंवर, सुरेश दैया, जयकिशन चौहान, मुरली दैया, पं. कैलाश भादाणी, ओमप्रकाश, सत्यनारायण दैया, पत्रकार ओम दैया, खुशालचन्द व्यास सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।