राज्यस्तरीय कथा अलंकरणों की घोषणा, मालचंद तिवारी को ‘सांवर दइया कथा सम्मान’
राज्यस्तरीय कथा अलंकरणों की घोषणा, मालचंद तिवारी को ‘सांवर दइया कथा सम्मान’
राज्यस्तरीय कथा अलंकरणों की घोषणा, मालचंद तिवारी को ‘सांवर दइया कथा सम्मान’

जोधपुर । कथा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थान, जोधपुर द्वारा राज्य स्तरीय कथा अलंकरण श्रृंखला के अंतर्गत वर्ष 2015 के हिन्दी एवं राजस्थानी के पांच साहित्यकारों एवं तीन पत्रकारों को अलंकृत किया जाएगा। कथा संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर जहूर खां मेहर एवं निदेशक चैनसिंह परिहार ने  संयुक्त रूप से यह घोषणा की।

यह होंगे सम्‍मानित

कथा संस्थान की राज्य स्तरीय कथा अलंकरण श्रृंखला के अन्तर्गत इस वर्ष हिन्दी साहित्यकारों में देश के जाने-माने कहानीकारों धीरेन्द्र अस्थाना (मुंबई) को उनके समग्र लेखन पर ‘पंडित चंद्रधर शर्मा गुलेरी सम्मान’, माधव नागदा (राजसमंद) को उनकी कथाकृति ‘परिणति तथा अन्य कहानियां’ पर ‘रघुनंदन त्रिवेदी कथा सम्मान’ , वरिष्ठ कवि सवाई सिंह शेखावत (जयपुर) को उनकी काव्यकृति ‘घरों से घिरी हुई दुनिया’ पर ‘नंद चतुर्वेदी कविता सम्मान’ प्रदान किया जाएगा।

राजस्‍थानी साहित्‍यकार भी

राजस्थानी साहित्यकारों में वरिष्ठ कथाकार मालचंद तिवाड़ी (बीकानेर) को उनके समग्र कथा सृजन पर ‘सांवरदइया कथा सम्मान’ तथा चर्चित युवा कवि विनोद स्वामी (परलिका, हनुमानगढ) को उनकी राजस्थानी काव्यकृति ‘प्रीत कमेरी’ पर ‘सत्यप्रकाश जोशी कविता सम्मान’ घोषित किया गया है। पत्रकारिता में विशिष्ट योगदान करने वाले पत्रकारों में जाने-माने संपादक ईशमधु तलवार (ईटीवी, जयपुर) को साहित्यिक एवं सांस्कृतिक पत्रकारिता के लिए ‘प्रकाश जैन लहर पत्रकारिता सम्मान’ वरिष्ठ पत्रकार मनोज वर्मा (भास्कर, जोधपुर) को ‘गोवद्र्घन हैड़ाऊ पत्रकारिता सम्मान’ तथा वरिष्ठ छायाकार रामजी व्यास (जोधपुर) को ‘सूरज एन। शर्मा फोटो पत्रकारिता सम्मान’ घोषित किया गया है।

सितम्बर माह में होगा सम्मान समारोह

कथा के सचिव मीठेश निर्मोही ने बताया कि हिन्दी एवं राजस्थानी के साहित्य सम्मानों के निर्णायकों में साहित्यकार सर्वश्री हबीब कैफी (जोधपुर) प्रोफेसर माधव हाड़ा (उदयपुर), प्रोफेसर सूरज पालीवाल (वर्धा), डॉ. कुन्दन माली (कपडग़ंज, गुजरात), प्रोफेसर सत्यनारायण व डॉ. पद्मजा शर्मा (जोधपुर), प्रोफेसर अर्जुनदेव चारण (जोधपुर), डॉ. मदन सैनी (बीकानेर), डॉ. भरत ओला (हनुमानगढ), डॉ. दिनेश पांचाल (डूंगरपुर), डॉ. भगवतीलाल व्यास (उदयपुर), डॉ. आईदान सिंह भाटी (जोधपुर) तथा ओम नागर (कोटा) शामिल थे। वहीं पत्रकारिता सम्मान के निर्णायकों में वरिष्ठ पत्रकार मधु आचार्य ‘आशावादी’ (बीकानेर), विश्वविख्यात कॉमनटेटर महेन्द्र लालस (जोधपुर), साहित्यकार-संपादक प्रेमचंद गांधी (जयपुर) तथा फोटो पत्रकारिता से संबंधित सम्मान के निर्णायकों में छायाकार सर्वश्री शिवजी, रवीन्द्र कुमार नाथ तथा अब्दुल समंद खान शामिल थे। निर्मोही ने बताया कि संस्थान की ओर से सितम्बर माह में आयोज्य राज्य स्तरीय साहित्यकार-पत्रकार सम्मान समारोह में ये अलंकरण प्रदान किए जाएंगे।