

बीकानेर । बीकानेर जिला ताइक्वाण्डो संघ के सचिव श्री कार्तिक गुप्ता एवं संरक्षक अल्का डॉली पाठक ने बताया कि 19 जनवरी को राजस्थान के जयपुर जिले के चौमू में 26 वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर ताइक्वांण्डो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह राज्य स्तरीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता जयपुर जिले के ए.एन. स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित की गई। जिसमें पूरे राजस्थान से 550 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें बीकानेर जिले से भी पहली बार सबसे बड़ी संख्या में बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन कराया। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता बीकानेर जिले से 3 बच्चों का नेशनल सब जूनियर ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता के लिए भी चयन हुआ है।
बीकानेर जिले ने इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 7 पदक प्राप्त किये। जिसमें अनिकेत चौधरी (अण्डर 38 किग्रा) गोल्ड, रूचिका चतुर्वेदी (अण्डर 35 किग्रा) गोल्ड, अंचल बैद (वअमत 48 किग्रा) गोल्ड का नेशनल सब जूनियर ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।, चन्द्र गिरी (अण्डर 32 किग्रा), खुशान्शु जोशी(50 किग्रा) ने सिल्वर, वहीं कांस्य पदक युवराज चांगरा (अण्डर 25 किग्रा) और भविषा बिश्नोई (अण्डर 38 किग्रा) को मिला।


जिला ताइक्वांण्डो संघ ने बच्चों को दी बधाई
बच्चों के इस बेहतरीन प्रदर्शन से जिला ताइक्वाण्डो संघ के सचिव कार्तिक गुप्ता और जिला ताइक्वांण्डो संघ बीकानेर की संरक्षक श्रीमती अल्का डॉली पाठक ने बच्चों को हार्दिक बधाई दी और नेशनल सब जूनियर ताइक्वांण्डो प्रतियोगिता के लिए चयनित बच्चों को और अधिक मेहनत करने का कहा तथा डी.टी.ए. सचिव कार्तिक गुप्ता को एवं भारतीय स्टेट बैंक महाप्रबन्धक विनित कुमार जी, प्रवीण जी आदि का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बीकानेर के बच्चों को पहली बार ट्रेक शूट प्रदान कर उनका आत्म मनोबल बढ़ाया है। इससे बीकानेर जिला ताइक्वांण्डो संघ का नाम रोशन हुआ साथ ही निलेश मीणा ने डी.टी.ए. बीकानेर बॉयज कोच नेहांश जैन एवं गर्ल्स कोच श्रेया भार्गव बीकानेर को बीकानेर की ओर से पहली बार कोच के रूप मे प्रतिनिधित्व किया।
क्योंकि इन दोनों के सफलतम प्रयास से ही पूरे टूर्नामेंट में बीकानेर टीम को संभाला और ज्यादा से ज्यादा बीकानेर के लिए मैडल प्राप्त किये एवं राजस्थान ताइक्वाण्डो संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व आईपीएस बी.आर. ग्वाला राजस्थान ताइक्वाण्डों संघ के टैक्नीकल ऑफिसर श्री संजय देवनाथ, राजस्थान ताइक्वांडो संघ के सचिव दिनेश जगरवाल द्वारा बीकानेर के तीन नेशनल रैफरी अनूप चतुर्वेदी, भरत गांधी एवं निलेश मीणा को मोमेंटों प्रदान कर सम्मानित किया।