देशनोक। मोबाइल की विकिरणें बहुत घातक होती हैं, सेहत के लिए नुकसानदायक है मोबाइल। यह बात बुधवार को नोखा की जनसेविका सरोज मरोठी ने देशनोक स्थित अम्बे शक्ति विद्या पीठ संस्थान में विद्यार्थियों के समक्ष कही। जनसेविका मरोठी ने कहा कि बच्चों को तो मोबाइल से दूर ही रहना चाहिए। मोबाइल के उपयोग से आंखों के साथ-साथ मानसिक रोगों की भी संभावना रहती है।
अलविदा मोबाइल मिशन-5 के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में नगरपालिका पूर्व चैयरमेन सुशीला सुथार, हेमन्त भूरा, चिरागदीन अली ने अपने विचार रखे। शाला प्रधानाचार्य राजू देवी ने अतिथियों का स्मृति चिह्न देकर अभिनन्दन किया।
इसी शृंखला में रासीसर स्थित श्री विलेश्वर आदर्श शिक्षण संस्थान में मरोठी ने अलविदा मोबाइल मिशन-4 के तहत बच्चों को मोबाइल के दुष्प्रभाव की जानकारी दी। इस अवसर पर संस्था संचालक रमेश कुमार सीगड़ ने भी अपने विचार रखे।
बना लिया है मिशन
जनसेविका सरोज मरोठी गत 25 वर्षों से समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय है। मरोठी ने बच्चों की शिक्षा व ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओÓ अभियान के प्रति स्वयं को समर्पित कर रखा है।
वर्तमान में मोबाइल के दुष्परिणामों से दूर रहने के लिए ‘अलविदा मोबाइलÓ को मिशन बना रखा है। इस मिशन के तहत बच्चों को मोबाइल उपयोग नहीं करने की बात सिखाई जाती है। जनसेविका मरोठी ने बताया कि फिलहाल तो 100 स्कूलों का मिशन है जहां जाकर बच्चों को जागरूक किया जाता है तथा आगे भी इस मिशन को बरकरार रखा जाएगा।