बीकानेर। आपने हमारी पीड़ा समझी और लम्बे समय से हम जिस समस्या से जूझ रहे थे आज तीन करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर विकास कार्यों की हमें सौगात दी है। यह बात नगर विकास न्यास कार्यालय में पत्थर व्यवसायी एसोसिएयशन के पदाधिकारियों ने न्यास अध्यक्ष महावीर रांका का आभार जताते हुए कही।

इस अवसर पर पत्थर व्यवसायी एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरचंद तंवर, महामंत्री प्रतापसिंह भाटी, सचिव सुशील कुमार राठी सहित अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने न्यास अध्यक्ष महावीर रांका का अभिनन्दन किया। ज्ञात रहे न्यास अध्यक्ष रांका ने गत दिनों घड़सीसर स्थित पत्थर मंडी का निरीक्षण किया गया था तथा पत्थर मंडी आवासीय योजना में तीन करोड़ रुपए की लागत से पेयजल के लिए ट्यूबवैल, रोड लाइट की व्यवस्था तथा सड़कों का निर्माण करवाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए थे।