जोधपुर। जून माह की भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों के बचाव के लिए संत श्री दुलाराम कुलारिया की स्मृति में प्रदेश स्तरीय परिंडा लगाओ अभियान चलाया जा रहा है। आह्वान जनकल्याण एवं सेवा समिति के इस अभियान का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने जन्मदिवस पर तीन मई को जयपुर में किया था। अभियान के तहत जोधपुर में भी 18 जून सोमवार को रातानाडा स्थित पंचवटी गार्डन से परिंडे लगाने का कार्यक्रम चलाया गया। संस्था की जोधपुर शहर महिला अध्यक्ष साजिदा उमर ने बताया कि आह्वान संस्था गौसेवा एवं मानव सेवा के लिए विगत कई सालों से कार्यरत है। सोमवार को पंचवटी गार्डन में स्थानीय पार्षद गणपत सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में संत श्री दुलाराम कुलारिया प्रदेश स्तरीय परिंडा लगाओ अभियान चलाया गया।
टीम का प्रयास है कि मानसून से पहले-पहले जोधपुर शहर के अधिकांश इलाकों में एक लाख से अधिक परिंडे लगाने के लक्ष्य को पूरा कर लिया जाए। उन्होंने बताया कि जयपुर के ताला ग्राम में आह्वान संस्था एक आदर्श गौशाला का निर्माण भी करवा रही है। प्रतिवर्ष नववर्ष पर एड्स पीडि़त बच्चों के लिए एक शाम बचपन के नाम कार्यक्रम भी आयोजित करवाया जाता है। इस अवसर पर संस्था के वालियन्टर्स के साथ-साथ राज्य स्तरीय पर पुरस्कृत समाजसेवी कमलेश व्यास, रमेश सोलंकी, संस्था के प्रदेश पदाधिकारी फिरोज आफरीदी, कृषि लेखक मोईनुद्दीन चिश्ती, लालसिंह पंवार,जोधपुर कार्यक्रम समन्वयक आदिल कमर, साजिद खान आदि उपस्थित रहे।