बाड़मेर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियो का तला में गुरूवार को शिक्षक दिवस के मौके पर विद्यार्थियों ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन सर्वपल्ली की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के सम्मान किया । कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कक्षा आठ के विद्यार्थियों के नेतृत्व में संस्था प्रधान मुकेश बोहरा अमन, सुरेश वड़ेरा, उषा जैन, डालूराम सेजू, दीप्ति चैधरी, मिथलेश चैधरी का तिलक व माल्यार्पण कर स्वागत व सम्मान किया ।
इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने गीत व भाषण के माध्यम से जीवन में शिक्षक की महता व गरिमा बताते हुए विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के उनके जीवन में योगदान पर विचार रखे । कार्यक्रम का संचालन कक्षा की छात्रा अफसाना ने किया । कार्यक्रम में सचिन सिसोदिया, दिनेश भील, आदि छात्र-छात्राओं ने विचार रखे । कार्यक्रम में संस्था प्रधान मुकेश बोहरा अमन ने सभी शिक्षक साथियों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आत्मिक सम्मान के लिए विद्याार्थियों का धन्यवाद किया ।
अमन ने कहा कि सम्पूर्ण संसार में मानवीय मूल्यों में आ रही गिरावट को मात्र और मात्र शिक्षक समुदाय ही रोकने में सक्षम और सम्बल है । ऐसे दौर में समस्त शिक्षक साथियों को आगे आते हुए निर्धारित शिक्षण कार्य के साथ-साथ मानवीय मूल्यों, संस्कारों आदि को बचाते व संरक्षित करते हुए अगली पीढ़ी तक पहुंचाने की जरूरत है । कार्यक्रम में सुरेश वड़ेरा, उषा जैन, डालूराम सेजू, दीप्ति चैधरी, मिथलेश चैधरी ने भी अपने-अपने विचार रखे और एक बालक-बालिका के जीवन में शिक्षक भूमिका पर प्रकाश डाला ।
खेल प्रतियोगिताएं हुई आयोजित, बच्चों में दिखा उत्साह
शिक्षक दिवस के मौके पर कार्यक्रम पर विद्यालय में बालक-बालिकाओं के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कड़ी में बोरी दौड़ तीन टांग दौड़, सुई-धागा, कबड्डी आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ । जिसमें कक्षा चार से आठ तक के तकरीबन 75 बच्चों ने भाग लिया।