28dec-CA-2

बीकानेर। चार्टेर्ड एकाउन्टेन्ट्स ऑफ इण्डिया की शिववैली स्थित भवन में सीए सदस्यों की उप क्षैत्रीय कार्यशाला सम्पन्न हुई। सीए दीप मिश्रा व क्षेत्रीय परिषद के कोषाध्यक्ष सीए गौतम शर्मा के सान्निध्य में कार्यशाला का आयोजन किया गया। ब्रांच अध्यक्ष सीए सुधीश शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में जयपुर से यश ढढा, निखिलेश कटारिया, रंजन मेहता ने जीएसटी व बेनामी सम्पत्ति पर सदस्यों को नए प्रावधानों से अवगत करवाया। जीएसटी में ई-वेब बिल सदस्यों के सवालों का मुख्य आकर्षण रहा।

dec-lotus-1
क्षेत्र अध्यक्ष दीप मिश्रा ने बीकानेर ब्रांच की प्रबंध समिति का आभार जताते हुए कहा कि इस वर्ष पूरे भरत में सीए विद्यार्थियों की संख्या में कमी आई है वहीं बीकानेर में सीए विद्यार्थी लगभग दो गुना बढ़ गए हैं। ब्रांच सचिव सीए निर्मल सारड़ा, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सुराना, कोषाध्यक्ष प्रदीप छलानी व सीकासा अध्यक्ष माणकचन्द कोचर ने आए सभी सदस्यों का स्वागत किया।