बीकानेर। फ्लाइंग ऑफिसर जयशंकर आचार्य के हैदराबाद में प्रशिक्षण व नियुक्ति के बाद पहली बार गुरुवार को बीकानेर आने पर दोपहर दो बजे नाल हवाई अड्डे पर व नत्थसूर गेट के बाहर सहित विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। रवि आचार्य ने बताया कि जिला उद्योग संघ पुष्करणा समाज विप्र फाउंडेशन संकल्प फाउंडेशन की ओर से जय शंकर का स्वागत किया जाएगा।
फ्लाइंग ऑफिसर जय शंकर ने बीकानेर में आर.एस-वी-स्कूल में सीनियर सैकेण्डरी तक की शिक्षा लेने के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज से कम्प्यूटर साइंस में डिप्लोमा किया। भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के लिए आवेदन कर परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद हैदराबाद में एक वर्ष का गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण व विभिन्न परीक्षाओं में सफल रहने पर जय शंकर को हैदराबाद स्थित भारतीय वायु सेना के विमान प्रशिक्षण केन्द्र में ही नियुक्ति मिल गई। आचार्य एक जनवरी को अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद लड़ाकू विमान सूर्य किरण उड़ाएगा।