बीकानेर के उपनगर गंगाशहर के जाने-माने दानवीर सेठ तोलाराम सुराणा की आठवीं पुण्यतिथि पर सेठ तोलाराम सुराणा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष बीजेपी नेता मोहन सुराणा ने बताया कि यह ट्रस्ट हर वर्ष रक्तदान-महादान के तहत रक्तदान शिविर, रैनबसेरा में गरीबो के रहने खाने की व्यवस्था, कमजोर वर्गों के बच्चो की स्कूल फीस, पाठ्य-पुस्तकें व सामाजिक सरोकार के कार्य आयोजित करता है।
साथ ही स्वच्छता अभियान में डस्टबिन के किट भी वितरित करता है। उन्होंने बताया कि इस बार माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक व्यक्ति एक वृक्ष’ कार्यक्रम के तहत गोचर भूमि गंगाशहर, सुजानदेसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 25 अगस्त 2019 को प्रात: 1000 से किया जायेगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम जी मेघवाल कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे व विशिष्ट अतिथि में लूणकरणसर विधायक सुमित जी गोदारा और भाजपा शहर अध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश जी आचार्य मौजूद रहेंगे ।
ट्रस्ट अध्यक्ष मोहन सुराणा ने बताया कि गोचर भूमि में नीम, खेजड़ी और अनेक प्रजाति के 151 पौधे लगाए जायेंगे और साथ में 5 वर्ष तक सभी पोधो का भरण पोषण और रखरखाव ट्रस्ट के द्वारा ही किया जायेगा। मोहन सुराणा ने यह भी बताया कि उनके पिता की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर में 111 युनिट रक्तदान, दुसरी पुण्यतिथि में 161, तीसरी पुण्यतिथि में 171, चौथी पुण्यतिथि में 181 और पांचवी पुण्यतिथि मेें 251 और छठी पुण्यतिथि में 271 यूनिट रक्तदान हुआ साथ में ट्रस्ट द्वारा रैनबसेरे की देखभाल और कैंसर हॉस्पिटल में रोगियों और उनके परिजनो के भोजन की भी व्यवस्था भी अनेक मौको पर की गयी। ट्रस्ट आमजन से इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ कर पर्यावरण सुधार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जुडऩे का निवेदन करता है।