बीकानेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के स्थानीय संघ, गंगाशहर के तत्वावधान में डिसेंट किड्स स्कूल में चल रहे कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत शनिवार को दो दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट एक्जीबिशन शुरू हुई। शिविर संचालक गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि इस एक्जीबिशन का उद्घाटन स्काउट व गाइड की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ विमला डुकवाल, राज्य सचिव रवि कुमार भनोत, राज्य संगठन आयुक्त डॉ विजय शंकर आचार्य व ओमप्रकाश सारस्वत, सहायक राज्य संगठन आयुक्त घनश्याम व्यास, मंडल सचिव देवानंद पुरोहित, स्थानीय संघ, गंगाशहर के प्रधान भवानीशंकर जोशी, वरिष्ठ समाज सेवी गुलाब गहलोत, समाज सेवी अशोक सुथार इत्यादि ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ विमला डुकवाल ने इस प्रदर्शनी में बच्चों के हुनर को अद्भुत व अद्वितीय बताया तो राज्य सचिव रवि कुमार भनोत ने कहा कि इस प्रकार के रचनात्मक कार्य के लिए मेहनत व समर्पण की आवश्यकता होती है और यहां शिविरार्थियों की मेहनत उनके द्वारा बनाए गए आइटम्स देखकर स्पष्ट हो रहा है। सभी अतिथियों ने भी प्रदर्शित आइटम्स की खुले मन से प्रशंसा की। डिसेंट किड्स की सचिव भंवरी देवी ने आभार व्यक्त किया। गंगाशहर स्थानीय संघ के प्रधान भवानीशंकर जोशी ने सभी का स्वागत किया। प्रदर्शनी आज भी सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक डिसेंट किड्स में जारी रहेगी।