बीकानेर। स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने वेटनरी कॉलेज स्थित विवेकानन्द की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। न्यास अध्यक्ष ने देश की युवा शक्ति को सलाम करते हुए कहा कि अध्यात्म के क्षेत्र में किए गए स्वामी विवेकानन्द के कार्यों को देखते हुए हर वर्ष उनकी जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है। न्यास अध्यक्ष रांका ने कहा कि 25 साल की उम्र में घर-परिवार छोड़कर संन्यासी जीवन अपना लिया। उन्हें हिन्दू धर्म के मुख्य प्रचारक के रूप में भी जाना जाता है। इस अवसर पर भाजपा के ओम राजपुरोहित, भाजयुमो जिला देहात मंत्री पवन महनोत, प्रणव भोजक, रतनलाल पारीक, नरेन्द्र भादाणी, मनोज गिरि सहित अनेक जन उपस्थित रहे।
नत्थूसर गेट के बाहर वैदिक योग कक्षा में स्वामी विवेकानन्द जयंती का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर ‘युवाओं में बढ़ता मानसिक तनावÓ विषय पर व्याख्यान दिया गया। वैदिक योग कक्षा के योग शिक्षकों द्वारा युवाओं में बढ़ते मानसिक तनाव को दूर करने के लिये योग किस प्रकार सहायक है इसके बारे में आए हुए प्रबुद्धजनों को विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में आनन्द किराडू. तथा भवानी शंकर बिस्सा रहे तथा प्रवक्ता के रूप में आनन्द पुरोहित एवं सौरभ व्यास रहे तथा आनन्द पुरोहित, सौरभ व्यास, आनन्द किराडू., भवानीशंकर बिस्सा, प्रफुल्ल व्यास, हिमांशु मारू, गौरव रंगा, सचिन व्यास, आदि का सहयोग रहा।
गजनेर रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नत्थूसर गेट में शुक्रवार को युवा व्यक्तित्व एवं चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन हुआ। शिविर प्रभारी व्याख्याता अनिल व्यास ने बताया कि शिविर में मुख्य वक्ता दीपक शर्मा एवं अमित पुरोहित थे। उन्होंने कहा कि शिविर में युवाओं के मानसिक, बौद्धिक एवं शारीरिक उत्थान के लिए योगासन, प्राणायाम एवं सामाजिक शक्ति को बढ़ाने के तरीको पर चर्चा की गई। शिविर में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर योगाचार्य दीपक शर्मा व डॉ अमित पुरोहित ने संयुक्त रूप से कहा कि युवा देश का भविष्य है और हमारे जीवन में माता-पिता ही प्रथम गुरू है, साथ ही कहा कि संयोग से आज युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानन्द जी की भी जयंती है। इसी क्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वदेशी, नशा मुक्ति एवं पर्यावरण की रक्षा करने हेतु एक पेड़ लगाने का संकल्प दिलाया तत्पश्चात् स्वामी विवेकानंद के आदर्शो को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के समापन पर शाला प्रभारी मनीषा निग्लानी ने आभार प्रकट किया।