बीकानेर। मौसम के बदलते रूख के साथ ही अब मौसमी बिमारियां अपना घर कर रही है। जिसके कारण चिकित्सालयों में मरीजों की लम्बी कतारें देखने को मिल रही हैै। इस मौसम में सर्दी जुखाम बुखार के मरीज ज्यादा सामने आ रहे है। जिले में इस मौसम के साथ ही स्वाईनफ्लु ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। जिसके चलते अब तक जिले में तीन ओर रोगियों को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हो चुकी है। अब तक छ: रोगी पीबीएम में भर्ती हो चुकी है। जिसमें तीन बीकानेर जिले के है,जबकि दो अन्य जिलों से यहां भर्ती हुए है।
सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि शनिवार को जिले के देशनोक,नोखा के दो और रविवार को खाजूवाला में एक स्वाइन फ्लू पीडि़त की पहचान हुई है। जिन्हें पीबीएम में भर्ती करवाया गया है। मीणा ने बताया कि रविवार को खाजूवाला के ७ केडी के एक युवक को स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाये जाने पर पीबीएम में भर्ती करवाया गया। मीणा ने बताया कि भर्ती रोगियों के इलाके में घर-घर सर्वे करवा कर टेमीफ्लु की दवाईयां वितरण किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों को मलेरिया, डेंगू और स्वाइन फ्लू लक्षण वाले मरीजों का डाटा देने के निर्देश दिए हैं।
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ आर पी अग्रवाल ने बताया कि २४ घंटे के लिए पीबीएम में मेडिसिन विशेषज्ञों की टीम लगा दी गई है। एक सह आचार्य राउण्ड द क्लॉक वार्ड में रहेगा। मास्क एवं स्वाइन फ्लू की जांच के किट पर्याप्त मात्रा में हैं। रोगियों की ज्यादा से ज्यादा स्क्रीनिंग करने के सरकार के निर्देश हैं। उस अनुसार सर्दी-जुकाम एवं खांसी के साथ बुखार के रोगियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। निमोनिया के रोगियों को संदिग्ध मान कर उन्हें स्वाइन फ्लू वार्ड में भर्ती किया जा रहा है।(PB)