बीकानेर। सैयद पीद दीदार बख्श चिश्ती (रह.) का 5 दिवसीय उस मुबारक सोनगिरी कुऑ क्षेत्र में पुरानी मस्जिद मौहल्ला डिडवानिया सिपाहियान में बुधवार को प्रारम्भ होगा, उसे के अवसर पर कुरानखानी महफिले मिलाद तकरीर देग के कार्यक्रम होगे।

सज्जादानशीन सैयद पीर सरदार अली चिश्ती ने बताया कि बुधवार का झंडे की रस्म होगी। इससे पूर्व सुबह गुस्ल दोपहर कुरानखानी होगी। मस्जिद के इमाम सैयद पीर इमाम बख्श चिश्ती ने बताया कि 31 जनवरी की रात सवालाख दरूदे पाक तकरीर के कार्यक्रम होगें। उन्होने बताया कि 1 फरवरी की रात तकरीर कार्यक्रम में धोबी तलाई मस्जिद के इमाम मौलाना नसरूदीन का बयान होगा।

arham-english-academy

प्रवक्ता सैयद पीर गयूर हूसैन चिश्ती ने बताया कि 2 फरवरी को बडा उर्स होगा, जिसमें बडी देग चढाई जाएगी। इस अवसर पर मौलाना नौशाद अहमद कादरी की तकरीर होगी उर्स का समापन 3 फरवरी की शाम कुल की रस्म से होगा।