(ओमएक्सप्रेस न्यूज पुष्कर सार समाचार)पुष्कर में नगर पालिका के सहयोग से रामलीला समिति की तरफ से चल रही रामलीला में कल रात्रि को ताड़का ने जमकर तांडव मचाया ताड़का के तांडव से छोटे-छोटे ब’चे डर कर इधर-उधर भागने लग गए वहीं राम जन्म उत्सव पर लोगों ने एक दूसरे को बधाइयां बाटी तथा आज कस्बे में भव्य राम बरात निकाली जाएगी जिसका जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाएगा आज शाम को ऐतिहासिक रात बारात का जगह-जगह स्वागत होगा कल रात्रि को रामलीला में भगवान राम का जन्म हुआ इस अवसर पर उपस्थित दर्शकों को बधाइयां बांटी गई तत्पश्चात राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न को दीक्षा का मंचन किया गया तथा इसके पश्चात ताड़क का मोंटू श्रीमाली ने भयानक राक्षसी रूप धारण कर जमकर तांडव मचाया और ताड़का के तांडव से छोटे-छोटे मासूम ब’चे इधर-उधर भागने लग गए करीब 15 मिनट तक जमकर तांडव मचाया और श्री राम ने बाद में ताड़का का वध किया ताड़का का तांडव देखने के लिए भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा।

इससे पूर्व राधे राधे सेवा समिति के अध्यक्ष एंव भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी देवी पाराशर एंव तीर्थ पुरोहित धीरज पाराशर व सचिन पाराशर द्वारा भगवान की आरती की गई दर्शकों को तीर्थ पुरोहित धीरज व सचिन पाराशर द्वारा प्रसाद वितरण किया गया रामलीला में आज भगवान श्री राम सीता विवाह स्वंयवर श्री राम परशुराम संवाद का मंचन किया जाएगा तो वही रावण की धमाकेदार एंट्री होगी आज कस्बे में ऐतिहासिक श्री राम बरात निकाली जाएगी शाम को 4:00 बजे नवरत्न होटल से गाजे बाजे के साथ भगवान राम की बारात निकलेगी जो ब्रह्म चौक मालियों का चौक होली का चौक माहेश्वरी भवन वराह घाट बद्री घाट बारी मोहल्ला होती हुई ब्रह्म चौक संपन्न होगी राम बरात में अजमेर के मशहूर बैंड अपनी स्वर लहरिया बिखरेंगे भगवान राम लक्ष्मण बग्गी में सवार होकर नगर में बारात के लिए निकलेंगे तथा इनके आगे घोड़े घोडिय़ा नृत्य करते हुए चलेगी इस दौरान स्थानीय दुकानदार कस्बे वासी व विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठन राम बारात का जगह-जगह फूलों की वर्षा कर आरती उतार कर स्वागत करेंगे बारात को सफल बनाने के लिए समिति के ठाकुर प्रसाद पाराशर हरि भाई के जी पाराशर बैधनाथ पाराशर अखिलेश पाराशर जितेंद्र पाराशर रूपचंद पाराशर राज कुमार पाराशर जय कुमार रेशु हेमंत रायता बजरंग पाराशर ईश्वर पिंटू पाराशर पूनमचंद पाराशर कन्हैया लाल पाराशर दामोदर भोमिया कालू भाई लखन पाराशर प्रमोद पाराशर सुरेंद्र कालू पाराशर दीपक पाराशर गिरिराज अदाली अंकित पाराशर गौतम पाराशर मोंटू श्रीमाली भानु पाराशर रमाकांत पाराशर आदि को विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पीने के पानी को लेकर मचा कोहराम

तीर्थ नगरी पुष्कर में दिन- बे-दिन पीने के पानी के लिए लोगों को मोहताज होना पड़ रहा है तथा आए दिन धरना प्रदर्शन के बावजूद भी पीने के पानी की व्यवस्था में सुधार की बजाय और उल्टी बिगड़ती जा रही है तथा कई इलाकों में 7से 8 दिनों से पानी नही आने से लोगों को पीने के पानी के लिए दर-दर की ठोकरे खाने पड़ रही है यही नहीं स्नान के लिए भी लोगों को अन्य स्थानों पर जाना पड़ रहा है पुष्कर में पीने की पानी की विकट समस्या के बावजूद भी जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है तो वहीं जलदाय विभाग के अधिकारी लोगों के फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझ रहे हैं आचार संहिता लगने के बावजूद प्रशासन और जलदाय विभाग के अधिकारी अब अपनी मनमानी पर उतर चुके है तथा लोगो की समस्याओं पर बिल्कुल ध्यान नही दे रहे है प जिसके चलते लोगों में जबरदस्त आक्रोश उत्पन्न हो रखा है।

डांडिया महोत्सव चढऩे लगा परवान

तीर्थ नगरी पुष्कर में नवरात्रा स्थापना के साथ ही जंहा भक्त माता की भक्ति में डूब गए और 9 दिनों तक माता के विभिन्न मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलेगी ।तथा मंदिरों की विशेष सजावट कर माता का विशेष श्रृंगार किया गया वह 9 दिनों तक माता के मंदिरों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहे है इसके अलावा नवरात्रा के अवसर पर प्रेमप्रकाश आश्रम चामुंडा माता मंदिर दाधीच भवन के पीछे कोठी गनाहेड़ा ओर नाला सहित विभिन्न जगहों पर डांडिया महोत्सव का भी आयोजन किया जा रहा है जो अब धीरे धीरे अपने परवान पर चढ़ते जा रहे है । प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुष्कर नाला में नव दुर्गा मंडल की तरफ से किया जा रहा है डांडिया महोत्सव जिसमें प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ शारदीय नवरात्रि महाउत्सव का आयोजन किया जा रहा है इसके अलावा ग्राम कोठी में भी श्री कृष्ण नवयुवक मंडल के तत्वाधान में स्कूल के पास चौक में भव्य डांडिया महोत्सव आयोजन हो रहा है गनाहेड़ा में गोल्डन चौराया ओर जेएमडी क्लब की तरफ से खोड़ा माता जी मन्दिर में भव्य डांडिया महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।जंहा देर रात्रि तक डीजे की धुन पर महिला युवक युवतियां ब’चे डांडिया नृत्य में थिरक रहे है।

भक्ति आराधना का दौर जारी शक्ति पीठ में उमड़ रहे है श्रद्धालु

तीर्थ नगरी पुष्कर में शारदीय नवरात्रा के अवसर पर चहुओर धार्मिक धूम मची रखी है एक तरफ जहां विभिन्न देवी मंदिर में सुबह शाम विशेष पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ रहा है वहीं जगह जगह देर रात्रि तक डांडिया महोत्सव में भी युवा आस्था जता रहे हैं पुष्कर में दो जगह राम लीला का मंचन भी किया जा रहा है तो वहीं माताओं के मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ रहा है तथा भक्त माता की भक्ति में लीन हो रखे तथा प्रतिदिन माताओं के मंदिर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है पुष्कर के चामुंडा माता मंदिर तन धनोप माता मंदिर पाप मोचनी माता मंदिर दाधीच भवन के पीछे चामुंडा माता मंदिर सहित विभिन्न माताओं के मंदिरों में माताओं के जय कारों के नारे सुनाई दे रहे हैं भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है।(PB)