बीकानेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर के तत्वाधान में चल रहे स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली के समापन अवसर पर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर कुमार पल गौतम ने कहा कि इस शिविर में टीम में रह कर काम करना और टीम की भावनाओं से मदद करने के लिए प्रेरित किया जाता है।
साथ ही स्काउट गाइड नैतिकता का पाठ पढऩे से समाज में लोगों को जागृत करने का काम करते हंै। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में स्काउट गाइड समाज व राष्ट्र में काम करता है इससे लोगों को राष्ट्र की भावना मिलती है। उन्होंने स्काउट गाइड आपदा व अन्य सामाजिक कार्यो में आगे रहते हैं, जिसके कारण सामाजिक कार्यों के प्रति सकारात्मक सोच बनती है तथा देश प्रेम की भावना जागृत होती है। इस मौके पर राष्ट्र उपप्रधान डॉ. विमला मेघवाल ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से स्काउट गाइड को चरित्र निर्माण,सामाजिक सोच में बदलाव व स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागृति होती है ।
इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले स्काउट-गाइड को जिला कलक्टर ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। समापन के अवसर पर स्काउट गाइड ने लोक नृत्य व लोक गीत कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। शिविर के बारे में सहायक राज्य संगठन आयुक्त दिलीप कुमार माथुर ने बताया कि इस पांच दिवसीय जिला स्तरीय शिविर में 700 स्काउट-गाइड ने भागीदार दी। शिविर में कला, मार्च पास्ट, फूड प्लाजा, झांकी प्रदर्शन, पेनियरिंग प्रोजेक्ट, आपदा प्रदर्शन, लोकनृत्य, लोक गीत सहित अनेक प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस मौके पर सीओ स्काउट जसवंतसिह राजपुरोहित, शिविर संचालिका एवं सीओ गाइड बीकानेर ज्योतिरानी महात्मा, बृजमोहन पुरोहित, सुगनाराम चैधरी, किशनराम कांटिया, प्रभुदयाल गहलोत, भूपसिंह, ओमप्रकाश विश्नोई, संतोष शेखावत, चचंल चैधरी आदि स्थानीय संघों के सचिव, सयुक्त सचिव के नेतृत्व में स्काउट गाइड प्रतियोगिताओं में सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर उप निदेशक जनसंपर्क विभाग विकास हर्ष, व्यास कॉलोनी थाना अधिकारी मनोज माचरा समाज सेवी मणिशंकर शर्मा,ललित बिहारी माथुर जिला शिक्षा अधिकारी पाली राष्ट्रीय उपप्रधान डॉ. विमला मेघवाल,स्थानीय संघ गंगाशहर प्रधान भवानीशंकर जोशी, सहायक राज्य संगठन आयुक्त दिलीप कुमार माथुर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।