बीकानेर । काश्तकारों की मूलभूत समस्याओं का समाधान अभियान चलाकर किया जायेगा। यह घोषणा शुक्रवार को राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी ने नोखा में आयोजित एक समारोह में की। उन्होने बताया कि पूगल क्षेत्र में कालोनाईजेशन की समस्या है। किसानों को पट्टे नहीं मिले। जो चिंता का विषय है किसानों को चक में जाने के लिये रास्ते भी नहीं है। इसके लिये विभाग के उच्च अधिकारियों समस्याओं को चिह्नित करवाकर एक अभियान चलाकर समस्याओं का समाधान किया जायेगा। चौधरी ने आह्वान किया कि किसान शुद्ध फसल प्राप्त करने का प्रयास करें। फसलों पर तरह तरह के कीटनाशक का उपयोग न करें। जिससे जमीन की उरर्वक क्षमता भी कम हो रही है। इस अवसर पंचायत समिति प्रधान कन्हैयालाल जाट ने कहा कि नोखा तहसील के निवासियों की मूल भूत सुविधाओं का ध्यान रखते हुए यथा संभव समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होने बताया कि पानी बिजली की समस्याओं के लिये सरकार तत्पर है। इस अवसर पर चरकड़ा सरपंच सवाई सिंह, बीकासर सरपंच गणपत बिश्नोई, सिंजगुरु के अक्षय सिंह, आसकरण भट्टड़, जगदीश भार्गव, जेठूसिंह राजपुरोहित, पन्नालाल दाधीच, सुनील पूनिया, ईश्वरराम लोळ, प्रतापसिंह आदि ने भी विचार रखें। इससे पहले ठाकुर मालमसिंह ने मंत्री अमराराम चौधरी को व पूर्व सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधि मेघसिंह राठौड़ ने प्रधान कन्हैयालाल जाट काे साफा पहनाकर स्वागत किया। गांव के शिखरचंद लूणावत, शंकरलाल ढाका, शंकरसिंह बालेचा, अशोक कुमार व्यास, पूनमचंद, उपसरपंच अमित व्यास आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। सरपंच प्रतिनिधि मेघसिंह ने आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात जोरावरपुरा स्थित बच्छराज लूणावत के निवास पर व पांचू उपप्रधान सीमा राजपुरोहित के निवास पर मंत्रीजी का भव्य स्वागत किया गया। प्रधान जाट के निवास पर भी मंत्री जी का स्वागत किया गया। मंच का संचालन रामरतन गोदारा ने किया।
समस्याओं के ज्ञापन सौंपे:- राजस्व मंत्री नोखागांव आगमन पर पूर्व सरपंच मेघसिंह राठौड़ के नेतृत्व में कई किसानों ने ज्ञापन सौंपे। ग्रामीणों ने विभिन्न गौचर भूमि कब्जा मुक्त करवाने की मांग की। विभिन्न ज्ञापनों में मंत्री जी को बताया कि आवारा पशुओं के लिये पूर्वजों के समय छोड़ी गई गौचर पर भूमाफिया काबिज हो गये है। जिससे आवारा पशुओं के लिये कोई स्थान शेष नहीं रहा और पशु आकाल मौत मर रहे है। मंत्री ने उपखण्ड अधिकारी सैयद मुकर्रम शाह को बुलाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश पंडित दीनदयाल उपाध्याय ढाणी योजना के तहत विधुत कनेक्षन करवाने मांग ग्रामीणों ने की। अशोक व्यास ने ज्ञापन देकर बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व राजीव गांधी विधुत योजना के तहत विधुत कनेक्षन के लिये फाईलें जमा करवाई थी। परन्तु आजतक कनेक्षन नहीं हुआ। सरकार ने कुछ माह पूर्व पंडित दीन दयाल ढाणी योजना चालू की परन्तु इसमें भी कनेक्षन नहीं हुआ। परन्तु 200 ग्रामीण आज भी विधुत कनेक्षन का इंतजार कर रहे है। नोखागांव की गोचर भूमि वन विभाग को दे देने पर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया। यह भूमि गौचर भूमि घोषित करने की मांग की। गांव में श्मसान भूमि भी नहीं है। वह भी वन विभाग के पास चली गई। इस लिये ग्रामीणों को कई बार भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने गांव में स्थित जर्जर अवस्था में पटवार भवनों की मरम्मत करवाने की मांग की। गांव की विभिन्न समस्या का ज्ञापन सरपंच प्रतिनिधि व पूर्व सरपंच मेघसिंह राठौड़ ने बिजली, पेयजल व गौचर आदि समस्याओं के ज्ञापन मंत्रीजी को सौंपे।
यह भी थे उपस्थित:- बच्छराज लूणावत, श्रीराम सिंह हियांदेसर, उम्मेदसिंह बीकासर,पारस बोहरा, भल्लूराम बिश्नोई, रामचंद्र सुथार, चतुर्भज, सुरेन्द्रसिंह आदि भी उपस्थित थे।