बीकानेर। ब.ज.सि. रामपुरिया महाविद्यालय के बी.एफ.ए. विभाग द्वारा फ्लेवर ऑफ आर्ट प्रदर्शनी के तीन दिवसीय कार्यक्रम का आरम्भ किया गया। बी.एफ.ए. विभाग व्याख्याता अनिकेत कच्छावा ने बताया कि प्रदर्शनी के उद्घाटन सत्र का आरम्भ मुख्य अतिथि पी.बी.एम. अस्पताल के अधिक्षक डॉ. के.के.वर्मा, विशिष्ट अतिथि रामपुरिया महाविधालय के मानद सचिव श्री सुनिल रामपुरिया, एवं श्री प्रशान्त शर्मा (प्रिंसिपल बाफना स्कुल) द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में बी.एफ.ए. विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा हस्तनिर्मित कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया छात्र-छात्राओं ने राजस्थनी कला- संस्कृति , मार्डन आर्ट एवं सामाजिक कुरितियो पर आधारित कला-कृतिया का प्रर्दषन किया।
प्रदर्शनी दिनांक 25 फरवरी से 28 फरवरी तक रामपुरिया महाविधालय में चलेगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डॉ. के. के. वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि श्री सुनिल रामपुरिया, एवं श्री प्रशान्त शर्मा का हार्दिक अभिनन्दन महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. शुक्लाबाला पुरोहित व डॉ. ओम कुबेरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डॉ. के.के.वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि श्री सुनिल रामपुरिया ने प्रदर्शनी कला-कृतिया की प्रशंसा करते हुये छात्र-छात्राओं को बधाई दी।
बी.एफ.ए. विभाग व्याख्याता दीपिका श्रीमाली, व्याक्ष्याता शंकर रॉय ने पधारे अतिथियो को बुके भेंट किये। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय स्टाफ प्रो. आत्माराम शर्मा, प्रो. अनिल लाटा, डॉ. मनीष मोदी, प्रो. नरेन्द्र शर्मा, प्रो. उमेश तवंर, प्रो. विक्रम झा, प्रो. शालिनी आरी, प्रो. मनोज सेठिया, प्रो.सतपाल मेहरा, प्रो.सुरेन्द्र मेघवाल, प्रो. गायत्री सुथार, प्रो. शकीला बानो, प्रो. मौसम मारू , प्रो. सीमा बिस्सा, आदि उपस्थित रहे।