बीकानेर। टाइगर वाल्मिकी समाज संघर्ष समिति के संरक्षक युधिष्ठरसिंह भाटी व अध्यक्ष सोहन चांवरिया के नेतृत्व में वाल्मिकी समाज की विभिन्न समस्याओं को लेकर वाल्मिकी समाज सहित सर्वसमाज को साथ लेकर नगर निगम में प्रदर्शन किया एवं महापौर नारायण चौपड़ा को छह सूत्री मांग पत्र सौंपा।
मांग पत्र में जनसंख्या के आधार पर सफाईकर्मियों की भर्ती, बीकानेर को पांच सर्किल की जगह दस सर्किल में बांटा जाए, सफाई कार्य हेतु आवश्यक संसाधन जुटाने सहित अन्य मांगों के लेकर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जगदीश सोलंकी, मुरली सर्वेटे, अर्जुन जावा सहित अनेकजन उपस्थित रहे।