7jan-OM-bhojan gareeb

बीकानेर। समाजसेवा के साथ हर वर्ग के जरुरतमंदों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने वाली जैन यूथ क्लब द्वारा रविवार को करीब एक सौ पचास गरीब बच्चों को भोजन कराया। साथ ही हर सप्ताह इसी प्रकार सेवा कार्य करते रहने का संकल्प भी दोहराया। क्लब के विकास कोचर ने बताया कि रविवार को क्लब सदस्य श्रीगंगानगर रोड स्थित होटल बसंत विहार के आसपास झुग्गी-झोपडिय़ों में पहुंचे जहां रह रहे करीब एक सौ पचास बच्चों को कतार में बिठाकर उन्हें स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत का संदेश देते हुए सफाई से रहने और अपने आसपास के क्षेत्र में गंदगी ना फैलाने का संकल्प दिलाया साथ ही उन्हें अपने हाथों से खाना परोस कर श्रद्धाभाव से खिलाया। इस कार्य में क्लब के सदस्यों के अलावा उन दानदाताओं का सहयोग भी लिया जाता है जो इस नेक कार्य में अपना योगदान देना चाहते हैं। क्लब के ही पवन डागा ने बताया कि क्लब हर रविवार को इसी प्रकार गरीब व जरुरतमंद बच्चों को मौसम उपयोगी कपड़े, शिक्षण सामग्री, भोजन व अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण करती आ रही है। डागा ने बताया कि भगवान महावीर मानव सेवा के अन्तर्गत यह कार्य कर रही है। क्लब का लक्ष्य है कि अभाव में कोई बच्चा अशिक्षित ना रहे इसलिए क्लब शिक्षण की आवश्यक सामग्री भी समय-समय पर वितरण करती है। साथ ही बताया कि जनहित के कार्य मेें सहयोग देने वाले क्लब के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। क्लब एक रुपये से लेकर ऐच्छिक सहयोग स्वीकार कर रही है।