बीकानेर। संत श्री दुलारामजी कुलरिया की तृतीय पुण्यतिथि पर विश्वकर्मा भगवान के भजनों के एलबम का विमोचन पद्मश्री अनूप जलोटा, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, समाजसेवी नरसीराम कुलरिया, के कर कमलों द्वारा किया गया।
इस मौके पर पीठाधीश्वर संत श्री क्षमाराम जी महाराज का पावन सानिध्य प्राप्त हुआ। अनूप जलोटा ने बताया कि इस एल्बम में विश्कर्मा भगवान के सुंदर भजनों का संग्रह है जिसमें पद्मश्री अनूप जलोटा, सतीश देहरा, कविता गोडियाल, जितेंद्र पालावत एवं श्रवण धामू की मधुर आवाज है।
इस मौके पर गौ सेवी पदमाराम, उगमाराम, देवकिशन, मघाराम, भंवर, नरसी, पूनम, शंकर, धर्म, दीपक, पूनाराम बरनेला, अमृत जांगीड़, रमेश(जज साहब), तिलोक, राज जांगीड़, संपत दाधिच, शिव, श्याम दैया, श्रवण धामू सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।(PB)