बीकानेर।साहित्य एवं स्वास्थ्य संगम की इकाई राष्ट्रीय कवि चौपाल में होगा सम्मान। सभी पदाधिकारी सदस्यों को जानकारी देते हुए हर्ष हो रहा है कि इस साहित्य की 166वीं कड़ी पर 11विशिष्ट-वरिष्ठ कविवृन्द, लेखक, नाट्यकार, व्यंग्यकार, गीतकार, रंगकर्मी, अभिनेता, चित्रकार, योगीराज, पत्रकार, प्रोफेसर, व्यवसाय मार्ग-दर्शक, इतिहासकार, सुक्ष्म-कलाकार, चिकित्सक, निरपेक्ष स्वाध्यायी, स्वस्थ्य विवेक, श्रोता आदि विभिन्न योग्यताधारी महाहस्तियों का प्रशस्ति पत्र एंव उपहार माल्यार्पण द्वारा आत्मीय सम्मान किया जावेगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हमारे वरिष्ठ साहित्यकार श्री भवानी शंकर जी ‘व्यास’ विनोद साहब करेंगे। आप सभी साहित्य अत: वृन्द से निवेदन है कि आप सभी पधारे।
इनका होगा सम्मान-चित्रकार मूरली मनोहर के माथुर, डा. कृष्णलाल विश्नोई, डा. अजय जोशी, डा. प्रकाशचन्द्र वर्मा, कवि लीलाधर सोनी, रंगकर्मी बी. एल. नवीन, कविवर फजल मोहम्मद, श्रीगोपाल स्वर्णकार, कवि नरेश खत्री, पत्रकार कोशलेश गोस्वामी, श्रीमती कवयित्री कृष्णा वर्मा।(PB)