बीकानेर। जिले की लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र मे आज गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी सुमित गोदारा ने गांव ऊचाईड़ा से अपनी चुनावी सभा की शुरुआत करते हुए उदेशिया व सुरनाणा मैं जगह जगह पर सभाओं किया। इस दौरान गांव के मतदाताओं द्वारा गोदारा का जोरदार स्वागत किया गया और गांव सुरनाणा मैं रामदेव जी के मंदिर के पास केलों से तोल से तोला गया। नाई समाज के द्वारा सेवो से तोला गया। मुख्यग्वाड़ व मेघवाल समाज मैं जोरदार स्वागत किया गया। दुलमेरा स्टेशन, हसेरा, बामनवाली, किस्तुरिया, हाफासर, सोढवाली, डुडीवाली, बिजंरवाली, मुसलकी व मकड़ासर का दौरा किया उनके साथ भाजपा देहात मंत्री गोरधन भादू ,चुनाराम कालेरा, इतिहास गौंड , मोहनलाल सारस्वत, हनुमान सारस्वत, सरपंच उदय राम नायक, कोजाराम सारस्वत , किशन सारस्वत ,चंद्र प्रकाश मेघवाल, श्रीराम प्रजापत आदि साथ रहे।

 

गांवों का दौरा कर जनसम्र्पक किया

श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भंवर सिंह भाटी ने आज मिठडिय़ा, ग्रांधी, कोलासर पश्चिम, पाबूसर पश्चिम, मेडी का मगरा, बेरा देदावतान, नगरासर, सोफरो की ढ़ाणी, अर्जून नाड़ा, सेवड़ा, नेतावतों की ढ़ाणी, दादू का गांव, लालू राम की ढ़ाणी आदि एक दर्जन से भी अधिक गांवों का दौरा कर जनसम्र्पक किया व आने वाली 07 दिसम्बर 2018 को कांग्रेस पार्टी के पक्ष में हाथ के निशान के सामने वाला दो नम्बर बटन दबा कर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर सभी गांवो में ग्रामवासियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भंवर सिंह भाटी का जोरदार स्वागत किया गया।


सारस्वत का जनसंपर्क गाँव गाँव ढा़णी ढा़णी

विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही प्रत्याशीयों का चुनाव प्रचार परवान पर चढने लगा अपने अपने हिसाब से रणनीति तैयार कर प्रत्येक गांवों में जाने का दौरे शुरू है अपने अपने समर्थन में वोट मांग रहे है श्री डूँगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ताराचन्द सारस्वत का चुनाव प्रचार ने भी जोर पकड़ लिया है उन्होंने आज विधानसभा क्षेत्र के नोसरिया मिंगसरिया, बाडेला, धनेरू, बरजांगसर, केऊ पुरानी, केऊ नई,जाखासर, जाखासर नया, राणासर, सोनियासर गोदारान, सोनियासर शिवदान सिंह,सोनियासर मीठिया, सोनियासर गोगलियान, सोनियासर उंचाईडा़, कुनपालसर, आदि गांवों के साथ साथ ढाणियों मे गाँव गाँव ढाणी ढाणी जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क किया मीडिया प्रभारी प्रहलाद जोशी ने बताया की जनसंपर्क के दौरान स्थानीय लोगों में विशेषकर युवाओं ने ताराचन्द सारस्वत का जोरदार स्वागत किया लोगों ने सारस्वत के विजयी होने की शुभकामनाएं दी इस दौरान जनसंपर्क मे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामेश्वर पारीक पूर्व प्रधान छेलु सिंह शेखावत धूड़ाराम डेलू प्रधान रामलाल मेघवाल राम गोपाल सुथार किशनलाल गोदारा लिखमादेसर पूर्व सरपंच बहादुर नाथ सिद्ध,गोरधन तावानिया,रंजीत पारीक,बजरंग सारस्वत,मनोज सारस्वा,किशन खारड़ा,रामकरण मेघराम ,आदि साथ रहे

डूंगर कॉलेज की प्रथम महिला एवं पूर्व अध्यक्ष ज्योति चौधरी ने दिया सिद्धि कुमारी को समर्थन


बीकानेर। भाजपा प्रत्याशी सुश्री सिद्धि कुमारी जी को समर्थन मिलने का सिलसिला जारी है इस क्रम में युवानेत्री एवं डूंगर कॉलेज की प्रथम एवं पूर्व अध्यक्ष ज्योति चौधरी ने अपना समर्थन दिया ज्योति चौधरी के साथ उनके सैंकडो कार्यक्रर्ताओं ने सिद्धि कुमारी को भारी मतो से विजय बनाने के संकल्प लिया और आहवान किया की सभी बुथ पर मेरी टिम के सदस्य लगकर चुनाव में सहयोग करेंगे। इस अवसर पर ज्याति चौधरी ने कहा की मैं अपने सभी समर्थकों को आग्रह करती हूॅ कि बीकानेर की लाडली बेटी हमारी बडी बहन सुश्री सिद्धि कुमारी (बाइसा) को हम सभी को मिलकर तन-मन से सहयोग करना है। इस मौंके पर जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा की आप सभी के सहयोग व समर्थन से पहले विधानसभा फिर लोक सभा चुनाव में भाजपा अपना परचम लहरायेगी।

भाजपा सरकार ने किसानों से किया धोखा-वीरेन्द्र बेनीवाल

बीकानेर। राज्य के किसानों,युवाओं,महिलाओं,बेरोजगारों,छात्राओं तथा नौकरीपेशा लोगों के साथ राज्य की भाजपा सरकार ने छलावा किया है। भारी बहुमत से आई भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। लूणकरनसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी वीरेन्द्र बेनीवाल ने यह बात गुरूवार को अपने समर्थकों के साथ किस्तुरिया, हाफासर, मकडासर, बिझंरवाली, मुसलकी, शुभलाई, लखावर,अजीतमाना,करनाली, आलोदा, खिलेरियां, कंकरालिया, बीरमाना, खोखराणा, लालेरा, खियेंरा, भादवा, डूडीवाली, सोढवाली ,जैसां, मेहराणा, सादेरा, धीरेरां व नापासर में आयोजित नक्कुड़ सभाओं में कही। उन्होंने कहा कि दिसम्बर 2013 में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सरकार के विरूद्ध अनर्गल आरोप लगाए और अपने घोषणा पत्र में गलत तथ्यों के साथ भ्रम पैदा किया गया। इससे प्रदेश के किसानों,युवाओं,बेरोजगारों,छात्रों व महिलाओं को सुनहरे सपने दिखाकर,सत्ता पर काबिज हुई। सत्ता में आने के बाद भाजपा के किए गए वायदे झूठ के पुलिन्दा साबित हुआ है।

आज इस सरकार से हर वर्ग अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। वीरेन्द्र बेनीवाल ने भाजपा सरकार द्वारा किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि वसुन्धरा राजे ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करने का स्थायी तंत्र विकसित करने,15 लाख नौकरी,24 घंटे सिगंल फेज,8 घन्टे थ्री फेज बिजली देने तथा भ्रष्टाचार रहित सरकार देने का गत् चुनाव में वादा किया था,लेकिन आज किसान 90 प्रतिशत फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य मांगता रह गया और कर्ज में डूबे 100 से अधिक किसानों ने प्रदेश में आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में खान घोटाला और बजरी घोटाला भ्रष्टाचार की चरम सीमा पर रहा है। बेनीवाल ने अपने जनसम्पर्क में मतदाताओं को सोच-समझकर मतदान करने की अपील की और कहा कि भाजपा सरकार के राज में प्रदेश में विकास अवरूद्ध हुआ है। किसान कर्ज में डूबा है,युवा भटक रहें हैं,महिला परेशान है,उसे सुरक्षा नहीं मिल रही है और रसोई व पैट्रोल-डीजल के दाम दिनों-दिन बढ़ रहे है। घरेलू गैस सिलेण्डर एक हजार रूपये पार हो गया है। मंहगाई आसमान को छू रही है। फसल बीमा किसानों के साथ छलावा-उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना में सीएजी ने अनेक अनियमितताएं पकड़ी हैं। बीमा कंपनियों को अधिक बीमा प्रीमियम के भुगतान में 3 साल का आंकड़ा 250 करोड़ तक पहुंचता है। इसी प्रकार से किसानों को मिले कम क्लेम का आंकड़ा भी 500 करोड़ से ऊपर है। उन्होंने कहा कि सीएजी रिपोर्ट के अनुसार भाजपा सरकार ने 2014 से 2017 तक कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं में किसानों से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों पर 1295 करोड़ रूपये खर्च ही नहीं किए। पिछले एक साल में डीएपी और पोटाश खादों के दाम 30 प्रतिशत बढ़ा दिए।

उन्होंने कहा कि भाजपा की मौजूदा सरकार ने सामानीकरण के नाम पर कई स्कूल बंद कर दिएं। कांग्रेस शासन में लूणकरनसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के गांव-गांव में शुद्ध पेयजल की सुविधाएं दी गई । नापासर, सुरतसिंहपुरा, मूण्डसर, सींथल, महाजन, शेरपुरा, मेघाना,सुलेरा,भीखनेरा, नोरंगदेसर, कालू, गारबदेसर,खिलेरिया,खोखराना,नाथवाना,जैसा,मेहराना सहित बहुत से गांवों में शुद्ध पेयजल मुहैय्या कराया गया। उन्होंने कहा कि दो दर्जन से अधिक गांवों में वर्ष 2013 में शुद्ध पेयजल के लिए आर.ओ.लगवाए गए। जनसम्पर्क के दौरान गोविन्द गोदारा प्रधान लूणकरणसर, प्रभुदयाल पूर्व सरपंच सुभलाई, रघुवीर जांगु, प्रभुराम पूर्व सरपंच मकडासर, कलावती सरपंच अजीतमाना, सायर सिंह पूर्व क्रय विक्रय अध्यक्ष, नोपाराम मेघवाल पूर्व सरपंच सुरनाणा, बीरबल हुडडा सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।(PB)