श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के बज्जू तहसील मुख्यालय पर आठ सितम्बर सुबह 10 बजे विधायक भंवर सिंह भाटी के नेतृत्व में होने वाले किसान सम्मेलन में पूर्व मुख्यमत्री राजस्थाव व अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव अशोक गहलोत, राजस्थान प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष राजस्थान विधान सभा रामेश्वर डूडी आदि कई नेतागण पधार रहे है। किसान सम्मेलन कि तैयारियो को लेकर आज श्रीकोलायत विधान सभा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों का दोरा अलग-अलग दलो ने किया। श्रीकोलायत संरपच देवी सिंह भाटी के नेतृत्व में एक दर्जन से भी अधिक गांवो को दौरा कंग्रेस पार्टी के पदाधिकारियो व कार्यक्रताओं ने किया व ग्रामीणों से रूबरू होकर किसान सम्मेलन में पहुंचने का आव्हान किया।
कोलायत सरपंच देवी सिह भाटी, चन्द्र सिह भाटी लम्माणा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अनोप सिंह भाटी खिंदासर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अनोप सिंह राठौड़ लम्माणा, पूर्व सरपंच गोपाल सिंह भाटी, पूर्व सरपंच झझू झंवर लाल सेठिया, मांगू सिंह भाटी नान्दड़ा आदि ने झझू, खाखूसर, हंदा, लम्माणा मूलवान, लम्माणा भाटियान, खिंदासर, भेलू, दासौड़ी, खजोडा, हनुमाननगर, नानन्ड़ा आदि एक दर्जन गांवो का दौरा कर ग्रामीणो से किसान सम्मेलन में पंहुचने का आव्हान किया। इसी के साथ श्रीकोलायत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष रूपा राम जी मेघवाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यक्रताओं ने उदट, खारिया पातावतान, टोकला, मोडिया, बाला का गोल आदि कई गांवो का दौरा कर बज्जू में होने वाले किसान सम्मेलन में पंहुचने का आव्हान किया।
बज्जू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की तरफ से देहात जिला कंाग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष केप्टन मोहन लाल गोदारा के नेतृत्व में बज्जू सरपंच मंगलाराम खिलेरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता चौधरी गुमानाराम, संतोष जी सियाग आदि ने बज्जू तेजपुरा, बागा नाडिया, बज्जू तेजपुरा माईनर, नख्त बन्ना माईनर आदि गांवो का दौरा कर विधायक भंवर सिंह भाटी के नेतृत्व में किसान सम्मेलन में पंहुचने का ग्रामीणों से आव्हान किया।(PB)