बीकानेर। महावीर इन्टरनेशल, बीकानेर केन्द्र के तत्वावधान में बुधवार को राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विघालय में छात्राओं के लिए तीन दिवसीय नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ व्यंगकार, साहित्यकार श्री बुलाकी शर्मा ने किया। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने की। उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री शर्मा ने कहा कि छात्राओं की आँखों की नियमित जॉच करवायी जानी अत्यंत आवश्यक है, इस तरह के शिविर वर्ष में बार-बार आवश्यक रूप से आयोजित किया जाना चाहिए, शर्मा ने कहा कि बीकानेर शहर में महावीर इन्टरनेशनल सेवा का पर्याय बन चुका है, सेवा कार्य से व्यक्ति को संतोष प्राप्त होता है। उन्होने कहा कि मनुष्य की सेवा भगवान की अराधना के समान है।

उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कर रहे श्री स्वर्णकार ने कहा कि मनुष्य के जीवन की नियमित दिनचर्या में आँखों का अत्यंत महत्व है। जीवनभर आँख काम आती है और जीवन के बाद भी मृत व्यक्ति की आँख अन्य जरूरतमंद को दृष्टि देती है। उन्होंने छात्राओं को शिविर का लाभ उठाने का आहवान किया। इस अवसर पर केन्द्र अध्यक्ष पी.सी.राखेचा ने कहा कि बीकानेर केन्द्र द्वारा अब तक शहर के 20 राजकीय विघालय एवं महाविघालयों में ऑखों के शिविर आयोजित कर चुका है, तथा जरूरतमंद को चश्मा बनाकर नि:शुल्क दिया जाता है, महारानी स्कूल की जरूरतमंद छात्राओं को भी नि:शुल्क चश्मा बनाकरदिया जाएगा। यह कार्यक्रम सतत संचालित होता रहेगा।

महावीर इन्टरनेशनल के सचिव राजेन्द्र जोशी ने कहा कि बुधवार को तीन दिवसीय नेत्र शिविर प्रात: 9:00 बजे स्थानीय ए.एस.जी.हास्पीटल के सहयोग से नेत्र शिविर आयोजित किया गया शिविर में आधुनिक मशीनों से छात्राओं की आँखों की जांच की गयी। शिविर में नवल प्रजापत, रवि कुमार एवं उनकी टीम ने सेवाऐं प्रदान की। जोशी ने बताया कि शिविर में अब तक 700 से अधिक छात्राओं की आखों की जांच की गयी। तीन दिवसीय शिविर में जरूरतमंद छात्राओं को चश्मा बनाकर नि:शुल्क वितरण किए जाऐगे। शिविर के दौरान शाला प्रधान मीना शर्मा, इरम भाटी, कल्याणमल सुथार, नन्दकिशोर साध सहित अनके लोगो ने सेवाऐं प्रदान की।