बीकानेर। 30 वर्षों से आवंटियों को भूखंड कब्जा नहीं मिला था। बुधवार को रवीन्द्र रंगमंच में लॉटरी द्वारा 172 जनों को भूखंड आवंटित किए गए। नगर विकास न्यास की मुरलीधर व्यास नगर आवासीय योजना के वंचित भूखण्ड धारियों को लॉटरी द्वारा भूखण्ड आवंटन कार्यक्रम में नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य व न्यास सचिव आर के जायसवाल की मौजूदगी में आमजन ने लॉटरी निकाली। इसके तहत विभिन्न मापों के कुल 172 भूखंड आवंटित किए गए।

इस अवसर पर न्यास अध्यक्ष रांका ने कहा कि लगभग तीन दशक पहले मुरलीधर व्यास नगर योजना में आवंटित भूखंडों का, न्यास द्वारा अपरिहार्य कारणों से आवंटियों को भूखण्ड कब्जा नहीं दिया जा सका था। अब पारदर्शी प्रकिया अपनाते हुए यह कार्य कर, आमजन की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान किया गया है।

न्यास सचिव जायसवाल ने बताया कि जिन मूल आवंटियों ने दुबारा फॉर्म भरे थे, उन्हें भूखण्ड आवंटित किए गये है। इसके तहत मुरलीधर व्यास नगर योजना सैक्टर वी में 3 भूखण्ड, मुरलीधर व्यास नगर योजना सैक्टर वी विस्तार में 49 भूखण्ड, स्वर्ण जयंती टाउनशिप आवासीय योजना (हरोलाई हनुमान जी) खसरा नंबर 153 में 83 भूखण्ड व स्वर्ण जयंती एनक्लेव योजना (मोहता सराय) में 37 भूखण्ड सहित कुल 172 भूखंड आवंटित किए गये हंै। इस अवसर पर न्यास अभियंता उमंग राजवंशी, चन्द्रशेखर व्यास, नथमल व्यास, सुरेशचन्द्र लोहिया, मनोनीत पार्षद रमेश भाटी, मनोज पडि़हार, प्रणव भोजक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।