टोंक। टोंक मोतीबाग निवासी युवक दानिश को सऊदी अरब में रोजगार दिलाने के नाम पर टोंक और मुंबई के ट्रेवल एजेंटों ने लाखों रुपया लेकर ठगी करने का मामला सामने आया है।इसके चलते दानिश को सऊदी अरब में प्रताडि़त किया जा रहा है। दानिश ने अपनी पूरी आपबीती सऊदी अरब से वाट्सएप्प पर एक वीडियो डाल कर की है। दानिश ने आरोप लगाया है कि टोंक और मुंबई के ट्रेवल एजेंटों ने 2 लाख रुपये की राशि लेकर उसे चौकीदार पद पर कार्य करने को भेजा था ।


परिजनों ने की शिकायत पूरे मामले को लेकर दानिश के परिजनों ने शिकायत कोतवाली एवं अरब दूतावास को पत्र भेजकर की है। दानिश मोतीबाग रहने वाला है।
कबूतरबाजी का हुआ शिकार दानिश के परिजनों ने बताया कि दानिश को एजेंसियों ने सउदी अरब में चौकीदारी के पद पर कार्य करने के लिए भेजा था। लेकिन उसका वहां पर कार्य नहीं मिला है। चौकीदार पद पर कार्य के लिए भेज जाने के लिए टोंक के ट्रेवल एजेंटों ने उनसे दो लाख रुपए की राशि ली। लेकिन अब उनका पुत्र से संपर्क नहीं हो पा रहा है। वो अरब में परेशान हाल है। उन्होंने बताया जिस कार्य के लिए उससे कहा गया था वो कार्य नहीं कराया जा रहा है। वहीं उसको वेतन आदि भी नहीं दिया जा रहा है। जबकि उसको कहा गया था कि 1500 रियाल प्रतिमाह के वेतन उसको मिलेगा। एजेंटों से इसबात के लिए संपर्क किया तो वो कहते हैं कि उन्होंने पैसे लेकर भेज दिया, अब उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है।
कार्रवाई की मांग विदेश गए दानिश के पिता ने एजेंटों पर दो लाख हड़पने का आरोप लगाते हुए वहां हो रही प्रताडना से बचाने के लिए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। क्या है कबूतरबाजी एजेंटो द्वारा मूर्ख बनाकर विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए ठगने के गोरखधंधा कबूतरबाजी कहलाता है। फज़ऱ्ी तरीके से विदेशों में जॉब, एडमिशन व बिजऩेस के सब्ज बाग दिखाकर मोटी रकम ऐंठ ली जाती है।(PB)