छह सौ से अधिक विद्यार्थी पुरस्कृत

बीकानेर। टाइगर यूथ क्लब द्वारा सर्व समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को रविन्द्र रंगमंच पर किया गया। देर शाम तक चले कार्यक्रम में दसवीं और बारहवीं में साठ प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छह सौ से अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारत स्काउट एवं गाइड की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. विमला डुकवाल थी। उन्होंने विद्यार्थियों को कठोर परिश्रम करने की सीख दी तथा कहा कि वे अपने माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान करें। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने कहा कि बच्चे, भारत का भविष्य हैं। उन्हें चाहिए कि वे पूरे मनोयोग के साथ शिक्षार्जन करें तथा भविष्य का लक्ष्य निर्धारित करते हुए इसे प्राप्त करने में जुट जाएं।

Sawan Bhadwa Utsav - 2019

ट्रोमा सेंटर प्रभारी डॉ. एल. के. कपिल ने कहा कि संस्था द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय है। इससे विद्यार्थियों में ऊर्जा का संचार होगा तथा भविष्य में और अधिक बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे। मोटिवेशन गुरु डॉ. गौरव बिस्सा ने सफल व्यक्तियों को उदाहरण देते हुए समझाया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। इसके लिए अथक परिश्रम करनी पड़ती है। जनसंपर्क अधिकारी हरि शंकर आचार्य ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा संस्था की गतिविधियों के बारे में बताया। मारवाड़ जन सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास ने आभार जताया।

Sant Dularam Kularia

इस अवसर पर राजस्थान न्यायिक सेवा की अधिकारी अलका जोशी, उद्योगपति प्रवीण सेठिया तथा कृष्णा सेठिया भी बतौर अतिथि मौजूद रहे। इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वत के चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। संचालन संजय पुरोहित और डॉ. अमित पुरोहित ने किया।

इस दौरान पिलर्स ऑफ इंशपिरेशन के कार्तिक आचार्य, महर्षि अकादमी के राहुल किराड़ू, प्रोटोन प्लस के अविनाश व्यास, स्टूडेंट्स सोल्यूशल के गिरिराज आचार्य, क्लब अध्यक्ष पवन व्यास, दीपक व्यास, सुमित बिस्सा, महेश बिस्सा, बालकिशन पुरोहित, गोपाल व्यास, आशीष आचार्य, ईशान व्यास, ऋषिराज व्यास, लालचंद किराडू, विजय बिस्सा, यादवेन्द्र व्यास सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक एवं संस्था सदस्य मौजूद रहे।