बीकानेर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व मंगलवार को जेलवेल रोड़ स्थित अणचाबाई हॉस्पिटल में योग एक आध्यात्म दर्शन विषय पर व्याख्यान वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अबरार पंवार की अध्यक्षता में हुआ। योग गुरू दीपक शर्मा ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए चिकित्सकों एवं चिकित्सालय स्टॉफ को प्राणायाम से शरीर में होने वाले लाभों से अवगत करवाया। डॉ. रेनु माथुर ने आहर विहार के बारे में अवगत करवाया।

इसी क्रम में दीपक शर्मा ने सभी चिकित्सको एवं चिकित्सालय स्टॉफ को योग दिवस पर रेलवे ग्राउण्ड में प्रात: 6 से 8 सामूहिक योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. अमित पुरोहित ने सबका आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश जनागल, डॉ. अमित पुरोहित, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. रेनुकला माथुर, डॉ. शैषव, रमेश जोशी, कैलाश कान्त मारू, रोहित शर्मा आदि मौजूद थें।