ओम एक्सप्रेस न्यूज़, बीकानेर। राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय जस्सूसर गेट में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की ओर से स्कूल बैग एवं बीकाजी नमकीन आहार पैकेट निशुल्क वितरित का कार्यक्रम आयोजित किया।
प्रवक्ता सोनूराज आसुदानी ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ ने कहा कि विद्यालय के छात्राओं एवं छात्रों को प्रदान की जाने वाली निशुल्क सुविधाओं के क्रम में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा निशुल्क बैग वितरण एक महत्वपूर्ण योजना है, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के मक्खन अग्रवाल ने बताया कि बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में योजना पिछले वर्ष अस्तित्व में है इस योजना के अंतर्गत समस्त विद्यार्थियों को निशुल्क स्कूल बैग वितरित किए जाते हैं
व्यापार मंडल के सगठन सचिव ईश्वरचंद बोथरा सहसचिव विनोद भोजक ने निशुल्क स्कूल वितरण बैग वितरण कार्यक्रम को बहुत ही सराहनीय कदम बताते हुये निरंतर इस योजना को आगे बढाने का भरोसा दिलाया । पार्षद श्याम सुंदर चांडक ने इस योजना के अंतर्गत बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष को सभी बीकानेर जिले की स्कूलों में निशुल्क बैग वितरण करने के लिए कहा।
शाला प्रधान दिनेश व्यास ने बैग वितरण कार्यक्रम के लिये सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया। इस निशुल्क बैग वितरित कार्यक्रम में अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़, प्रवक्ता-सोनूराज आसुदानी, संगठन सचिव ईश्वरचंद बोथरा, सहसचिव विनोद भोजक, घनश्याम लखाणी, राजू मेहरा, पार्षद श्यामसुंदर चांडक, स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा गणमान्य लोग मौजूद थे।