बीकानेर। ह्रदय चिकित्सा में बच्चो के ह्रदय के वाल्व की खराबी का उपचार अब बीकानेर में संभव हो सकेगा। फोर्टिस डी टी एम् हॉस्पिटल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रामेश्वर बिश्नोई ने आठ वर्षीय प्रवीण सोनी के पल्मोनरी वाल्व की सिकुडऩ का बिना चीर फाड़ बैलून पद्धति से उपचार कर इसे संभव किया। प्रवीण सोनी इस वाल्व की सिकुडऩ की वजह से सांस फूलने की तकलीफ से पीडि़त था।
रोगी प्रवीण के माता पिता ने डॉ रामेश्वर बिश्नोई से संपर्क किया तो इसे बैलून पद्धति से उपचार हेतु उपयुक्त पाया। 20 एम एम के बैलून से वाल्व की सिकुडऩ को बिना चीर फाड़ के दूर किया अब रोगी पूर्णत स्वस्थ है। प्रवीण के माता पिता अपने बच्चे के स्वस्थ होने पर बहुत खुश है और कह रहे हैं कि यही होता है सच्चा चिकित्स्कीय दायित्व।
ज्ञात रहे प्रवीण का यह उपचार भामशाह योजना में निशुल्क हुआ जबकि निजी क्षेत्र में यह उपचार लगभग डेढ़ लाख रूपया खर्च होने पर होता है। इस उपलबधिजनक अवसर पर वार्ड के रोगियों परिजनों एवं स्टाफ ने केक काट कर बच्चे के स्वस्त होने की ख़ुशी ज़ाहिर की।(PB)