बीकानेर। जब भी कोई काम करें जनहित का जरुर ध्यान में रखें व कार्यों को त्वरितापूर्ण करें। यह विचार नगर विकास न्यास सचिव आर.के. जायसवाल ने न्यास परिसर में आयोजित विदाई समारोह के दौरान कहे। न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि समारोह में न्यास कर्मियों ने सचिव जायसवाल का अभिनन्दन किया तथा उनके कार्यकाल में हुए कार्यों की जानकारी भी दी गई।

इस अवसर पर न्यास के भंवरु खां, उमंग राजवंशी, सुरेशचन्द लोहिया, भव्यदीप, अशोक चौहान, राजेन्द्र सहारण, श्रवणराम गोदारा सहित अन्य कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे। ज्ञात रहे जायसवाल को राजस्व मंडल अजमेर में सदस्य की नियुक्ति दी गई है।

You missed