बीकानेर , (ओम एक्सप्रेस ) शान्ति TVS शोरूम में मंगलवार को TVS की बहुचर्चित 125 CC मोटरसाइकिल को लोन्च किया गया | शान्ति मोटर्स के डायरेक्टर सचिन तंवर ने बताया इस बाइक के मुख्य फीचर्स जो इसे दूसरी 125 CC मोटरसाइकिल से अलग बनाती है. वो है रिवर्स एलइडी डिजिटल स्पीडो मीटर, मल्टी राइड मोड, सीट के निचे बड़ा स्टोरेज, आधुनिक 3V इंजन, मोनो-शॉक सस्पेंशन, चौड़ी स्प्लिट सीट, इंटेलीगो टेक्नोलॉजी, साइड स्टैंड इंडिकेटर, हेलमेट रिमाइंडर आदि प्रमुख है।
ICICI बैंक के रीजनल मैनेजर सौरभ चोपड़ा, ब्रांच मैनेजर अंकित व आर एम अनिल ने बाइक को लोन्च किया और पहले दस कस्टमर्स को टीवीएस रेडर की चाबी सौंपी । लोचिंग के समय अन्य गणमान्य लोगों की भी उपस्थति रहे ।