जोधपुर। राजस्थान टेंट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति जयपुर और जोधपुर टेंट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान टेंट डीलर्स का 12वां प्रांतीय महाधिवेशन में आयोजित हुआ। मुख्यतिथि केंद्रीय कृषि मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, हेमराज गुप्ता और द्वारकाप्रसाद पच्चीसिया सरंक्षक 12वे प्रांतीय महाधिवेशन मिलन 2018 के अवसर पर सूर्यनगरी में भव्य उद्धघाटन हुआ। खुला मंच लक्की ड्रा बॉलीवुड नाईट हुई।

देश भर से यहाँ टेन्ट व्यवसायों के लिए स्टॉल विशाल डॉम लगाकर किया गया है। रविवार को सुबह विशाल रक्तदान शिविर दोपहर को समापन व सम्मान समारोह होगा। अचला नन्द जी महाराज के सानिध्य बीकानेर से पूनमचंद कच्छावा के नेतृत्व में 100 से अधिक टेन्ट व्यवसाई पहुचे। अधिवेशन में टेंट व्यवसाय के साथ लाइट साउंड फ्लॉवर्स और जनरेटर संघ से जुड़ी प्रमुख मांगों और व्यवसाय में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई।(PB)