जोधपुर/पाली ट्रस्ट, श्री चारभुजाजी का मंदिर भीमालिया पाली जिले में दो दिवसय श्री पीपा क्षत्रिय (दर्जी) समाज का वार्षिक मेला भरा। गरुवार को सुबह स्वागत एवं पंजीयन शाम को मेला लाभार्थीयों का सम्मान और भजन संध्या का आयोजन किया गया। ट्रस्ट मंत्री मदनलाल पँवार ने बताया भजन संध्या में शंकरलाल टाक पार्टी ने शानदार भजनो की प्रस्तुति दी।

देर रात को श्री चारभुजा नाथ की सवारी निकली और मंदिर परिसर में उपस्थिति भक्तो ने चारभुजा नाथ व संत पीपा जी के जय कारे लगाए..। अध्यक्ष भीकमचंद सिसोदिया ने बताया इस अवसर पर महंत देवीदास जी महाराज हनुमान जी का धुन्ना घाणेराव, वृंदावन के पंडित जी ओम प्रकाश बडग़ुजर, गिरधारी लाल भाटी, एडवोकेट अशोक भाटी, पिन्टू सिंह चंम्पावत, घेवरचंद परिहार, मांगीलाल सिसोदिया पूना, पत्रकार ओम दैया सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

शुक्रवार को सुबह आम सभा एवं अतिथियों का सम्मान के ध्वजा फहराई के साथ महाप्रसादी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मारवाड़ प्रधान सुमेरसिंह कुम्पावत भीमालिया सरपंच रिश्म मीणा ने मंदिर मन्दिर मे बनी सी. सी . रोड का उद्धघाटन किया।

मंच संचालन घनश्याम डाबी ( घाणेराव ) कुलदीप राठौड़ (खिंवाड़ा ) ने किया…. बतादे दर्जी समाज का यह मेला वर्षो से भरा जाता है। मंदिर का जीर्णोद्धार दानवीर भामाशाह भीकमचंद भवरलाल जी सिसोदिया ने करवा कर समाज को सपुर्द किया है। जिसकी लागत 6 करोड़ की आई थी।

thar star enterprises new