बीकानेर। बीकानेर संभाग के पत्रकारों के आमुखीकरण और नई चुनोतियों से अवगत कराने के लिए एडिटर्स क्लब की और से 19 व 20 सितम्बरको बीकानेर में गंगाशहर स्थित आर्शीवाद भवन में संभागस्तरीय कार्यशाला का आयोजन होगा। कार्यशाला में बीकानेर सहित श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चुरूजिले के पत्रकार भी हिस्सा लेंगे। आयोजन समिति कि संयोजक अनुराग हर्ष ने बताया कि गंगानगर, हनुमानगढ व चूरू जिले से आने वाले पत्रकारों के लिये आवास की व्यवस्था भी आशीर्वाद भवन में की गई है। उन्होंने बताया कि कार्यशाला के पहले दिन शनिवार 19 सितंबर को बीबीसी से जुड़े रहे वरिष्ठ पत्रकार नारायण बारेठ का सेशन होगा। जिसमें पत्रकारिता के क्षेत्र में नवाचार और चुनोतियों से अवगत कराया जायेगा। पत्रकारिता में भविष्य से भी रूबरूकरवाया जायेगा। इसी दिन पत्रकारों की हिंदी सुधारने के लिए प्रदेश के विख्यात साहित्यकार और हिंदी के विद्वान मालचंद तिवारी अपनी बात रखेंगे। कार्यशाला के दूसरे दिन 20 सितंबर को देशभर में खोजी पत्रकारिता की अलख जगाने वाले श्रीपाल शक्तावत की क्लास होगी। इस सत्र में श्री शक्तावतरिपोर्टिंग के गुर सिखाने के साथ ही अवगत करेंगे कि खबर लिखते समय या कवरेज दिखाते समय किन कानूनी बातों का ध्यान रखना अनिवार्य है। साथ हीवे खोजी पत्रकारिता के अपने अनुभव भी शेयर करेंगे। कार्यक्रम संयोजक हर्ष ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने संभाग के चारों जिलों के साथी के के सिंह, रवि बिश्नोई, लक्ष्मण राघव व नीरज जोशी से संपर्क कर अथवा ईमेल आईडी editorsclub.bkn@gmail.com पर 15 सितंबर तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं । पंजीकरण शुल्क 100 रुपये रखा गया है।
आयोजन समित गठित
संभाग स्तरीय कार्यशाला के लिये गठित आयोजन समिति में लूणकरन छाजेड, मधु आचार्य, दीपचंद सांखला, अनुराग हर्ष, हरीश बी. शर्मा को शामिल कियागया है। इसी प्रकार आवास समिति में लूणकरन छाजेड, जतन दुग्गड व संतोष जैन। प्रचार-प्रसार व जनसंपर्क समिति नीरज जोशी, लक्ष्मण राघव, रवि बिश्नोई, के.के. सिंह। आहार समिति ब्रजमोहन रामावत, श्याम मारु। परिवहन समिति अनुराग हर्ष, मनमोहन अग्रवाल, अरविन्द व्यास को शामिल किया गया है।