बीकानेर। बीकानेर नगर विकास न्यास के अध्यक्ष पद पर महावीर रांका ने दो वर्ष पूर्ण किए हैं। 300 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का एक बड़ा अध्याय महावीर रांका ने शुरू किया। न्यास अध्यक्ष के तौर पर रांका जनता की उम्मीदों पर खरे नजर आए। ‘यूआईटी चैयरमेन आपके द्वार’ जैसे अभियान चला कर रांका ने बीकानेर के सभी वार्डों में लोगों की समस्याएं जानी तथा उनका निराकरण करने का पुरजोर प्रयास भी किया। एक विशेष बातचीत के दौरान रांका ने बताया कि इन दो वर्षों में कार्य तो हुए ही हैं साथ ही ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां आजादी के बाद से सड़क-नाली निर्माण नहीं हुआ वहां पर विकास कार्य करवाने से लोगों में न्यास के प्रति विश्वास कायम हुआ है।
52 करोड़ की थी देनदारी- न्यास अध्यक्ष रांका बताते हैं कि जिस दिन अध्यक्ष पद ग्रहण किया तो सबसे पहला झटका 52 करोड़ के कर्ज का लगा। देनदारी को देखते हुए न्यास अध्यक्ष रांका ने सबसे पहली शुरुआत अध्यक्ष को मिलने वाली सुविधाओं को नकारते हुए गाड़ी, ड्राइवर व अन्य सुविधाओं का उपयोग नहीं किया। आत्मविश्वास व वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन ने घाटे को दूर कर करोड़ों रुपए के विकास का मार्ग प्रशस्त करवाया। आज न्यास पर कोई कर्जा बकाया नहीं है और विकास कार्य आप सबके समक्ष हैं।
जब सूरसागर बना चुनौती- शहर की प्रमुख समस्याओं में सूरसागर का नाम जब-तब लिया जाता था, लेकिन बीकानेर की जनता ने जाना कि यूआईटी के प्रयासों से यह नासूर अब पर्यटन स्थल के तौर पर बन गया है। न्यास अध्यक्ष रांका ने बताया कि हाल ही में मानसून के समय बारिश का पानी जब सूरसागर की दीवारों को लांघ कर लबालब हो गया तो मात्र 13 दिनों में दिन-रात एक करके न्यास टीम द्वारा इसे फिर से सही स्वरूप प्रदान किया गया। बारिश के पानी को निकलवा कर साफ करके पुन: इसका सौन्दर्यकरण करवाना वो भी कम अवधि में एक बड़ी चुनौती थी।
32 वर्षों से अटके 171 वंचितों को दिया भूखंड- न्यास की मुरलीधर व्यास नगर आवासीय योजना में लगभग 171 आवंटियों को गत 32 वर्षों से उनके आवंटित भूखण्डों का कब्जा अपरिहार्य कारणों से नहीं दिया जा रहा था। उक्त आवंटियों की पीड़ा को समझते हुए न्यास द्वारा वंचित आवंटियों को वैकल्पिक भूखण्डों का आवंटन इसी योजना अथवा न्यास की अन्य योजना में करके दिया गया।
जोड़बीड़ आवासीय योजना कारगर जोड़बीड़ आवासीय योजना नगर विकास न्यास की महत्त्वकांक्षी आवासीय योजना रही। इस योजना के अन्तर्गत 250 हेक्टेयर भूमि में विभिन्न माप के कुल 5 हजार 619 भूखण्ड सृजित किये गए थे। जिनमें से 2 हजार 725 भूखण्डों का आवंटन लॉटरी व नीलामी के माध्यम से किया जा चुका है। साथ ही पूर्व में जोड़बीड़ आवासीय योजना मे 250 इडब्ल्यूएस के आवास गृहों तथा 250 एलआइजी के आवास गृहों का निर्माण कार्य करवाया जा चुका है।
14 साल पुराने स्टे को हटवाया- जेएनवी कॉलोनी में गत 14 वर्षों से नामांतरण, पट्टों व एनओसी पर सुप्रीम कोर्ट से लगे स्टे को हटवा कर क्षेत्रवासियों को राहत दिलवायी। गत चौदह वर्षों से एक नम्बर सेक्टर, 3, 5, 6 (पुराना) सेक्टर पर स्टे होने के कारण पट्टों व एनओसी आदि पर रोक लगी हुई थी।
जीत की हैट्रिक तय- चुनावी चर्चा के दौरान महावीर रांका ने बताया कि बीकानेर में इस बार फिर जीत की हैट्रिक तय है। लोगों में भाजपा के प्रति विश्वास है। भाजपा द्वारा करवाए गए कार्य जनता जानती है और समझती भी है कि विकास का पर्याय भाजपा ही है।(PB)