बीकानेर। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौतम ने अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति एक्ट के तहत पीडि़त व्यक्ति/आश्रितों को 11 लाख 25 हजार रूपये की आर्थिक राशि स्वीकृत की है।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के विभिन्न तहसीलों के 26 पीडितों को आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि रेंवती /भंवर लाल नोखा को 50 हजार,हस्ती राम /दुर्गा राम नोखा को 25 हजार,सुखदेव नाथ शारन/बुधनाथ बीकानेर को 25 हजार,धापू देवी/ अमराराम बीकानेर को 1 लाख रूपये,पोकर राम/बेगाराम जोधासर को 25 हजार,अर्जुनराम और परमेश्वर लाल/फूसाराम स्वरूपदेसर को 50-50 हजार,दुर्गा/दीपाराम बीकानेर को 50 हजार,लिछमा/रामचंद्र बीकानेर को 1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
गौतम ने बताया कि जेठाराम/मोडा राम नाल को 50 हजार रूपये,शंकरलाल/गंगाराम स्वरूपदेसर को 25 हजार रूपये,सुमन/गंगाराम व लीला नायक/राजूराम को 1-1 लाख रूपये, श्रीमती बेबी/मदनलाल सागर बीकानेर को 25 हजार रूपये,मघाराम/केशुराम मेघवाल गडियाला 25 हजार, राकेश/राधा किसन पेमासर बीकानेर को 25 हजार रूपये,तारादेवी/गोपीराम बखूसर लूणकरनसर 25 हजार रूपये,कन्हैया लाल /गंगाराम बीकानेर को 25 हजार रूपये,चुका देवी/गणेशराम मेघवाल समन्दसर बीकानेर को 50 हजार, करतार/हाकम राम कोलायत को 25 हजार रूपये,विद्यासागर/फूसाराम चायल बीकानेर को 25 हजार रूपये,टीकूराम/गोपालराम रोड़ा नोखा को 25 हजार रूपये,अनिल रैगर/अर्जुन रैगर उदयरामसर बीकानेर को 50 हजार रूपये,देव भरत/जेठाराम कोलायत को 25 हजार रूपये,भूपेन्द्र सिंह/महेश प्रकाश बीकानेर को 25 हजार और सन्तुराम/टीला राम अक्कासर को 25 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की है।