जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज राजस्थान विश्वविद्यालय में बेरोजगारों को 1 मार्च से बेरोजगार भत्ता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री की घोषणा से प्रदेश के युवाओं में उत्साह का माहौल नजर आ रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय में पानी के लिए 18 करोड़ की भी घोषणा की है। इस दौरान गहलोत ने कहा कि मैंने पहला केस देखा है जब राजस्थान यूनिवर्सिटी में एससी का अध्यक्ष बना है।
गौरतलब है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने से पहले घोषणा पत्र में बेरोजगारों को भत्ता देने की बात शामिल की गई थी। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बेरोजगारों को भत्ता देने के मुद्दे को भी पुरजोर से भुनाया है। वहीं राÓय में कांग्रेस की सरकार आने पर विपक्ष भी लगातार बरोजगार भत्ते पर गहलोत सरकार को घेरता रहा है। लेकिन अब 1 मार्च से बेरोजगारी भत्ते की घोषणा के बाद कांग्रेस लोकसभा चुनाव में इसका फायदा उठा सकती है।