Valmiki Samaj Bikaner
Valmiki Samaj Bikaner
वाल्मीकि समाज की दशा एवं दिशा पर मंथन

 

बीकानेर । वाल्मीकि समाज को एक मंच पर बैठकर समाज की दशा और दिशा पर मंथन करने की आश्यकता है। साथ ही राजनैतिक नेतृत्व बढ़ाने के लिए समाज को ठोस नीति पर काम करना चाहिए।

राजस्थान वाल्मीकि क्रान्तिकारी मोर्चा के अध्यक्ष शान्ति लाल जावा की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित हुए राष्ट्रीय वाल्मीकि महोत्सव 2015 के दौरान व्यक्ताओं ने एक स्वर में ये विचार व्यक्त किए। साथ ही वाल्मीकि समाज में शिक्षा,वो भी संस्कृत के अध्ययन पर जोर दिया गया। रामायण का अध्ययन एवं अध्यापन से समाज का मान बढे़गा और सही दिशा मिलेगी। भगवान वाल्मीकि ने रामायण लिखकर, समाज को जो गौरव प्रदान किया है,उसे और अधिक बढ़ाने की दिशा में काम करना होगा।
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष गोपाल पचेरवाल ने कहा कि वाल्मीकि समाज को आगे बढ़ने के लिए अपनी सोच बदलनी पडे़गी। समाज को एक मंच पर आकर समाज हित में निर्णय लेने होंगे। हम चाहे किसी भी दल से सबद्ध रहे,परन्तु समाज हित में एक मंच पर बैठकर अपने हितों के लिए सभी स्तरों पर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि राजनीतिक तौर पर तभी सक्षम होंगे,जब हम संगठित रहे। हमारी समस्याएं अनेक है,इसलिए जरूरी है कि एक स्वर में समाज हित पर ध्यान केन्द्रित करें। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज को सशक्त नेता बनाने पर काम करना चाहिए। सशक्त नेता के बिना समाज का उत्थान संभव नही ।
स्वच्छ भारत मिशन के लिए सफाई कर्मचारी आवश्यक-पचेरवाल ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन का सपना सफाई कर्मचारियों के बिना पूरा नहीं हो सकता। इसके लिए वाल्मीकि समाज को नौकरी देनी ही होगी। उन्होंने बताया कि आयोग के गठन के बाद भारत सरकार के सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग को सफाई कर्मचारियों के हित में महत्वपूर्ण सुझाव दिए है। इसमें सफाई कर्मचारियों के असध्याय रोगों के उपचार से संबंधित है। उन्होंने बताया कि विभाग ने इस पर सहमति भी व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि रेलवे में सेवा करते हुए कोई सफाई कर्मी अनफिट होता है तो उसके आश्रित को नौकरी में लिए जाने के बारे में भी लिखा गया है।
सफाई कर्मी भर्ती नियमों में संशोधन -पचेरवाल ने कहा कि सफाई कर्मचारी भर्ती के 2012 में बने नियमों में संशोधन के बारे में राज्य सरकार स्तर चर्चा की गई है। नियमों में संशोधन कर्मचारियों से बातचीत कर,किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारी की सेवा निवृति के बाद उन्हें मेडिकल डायरी की सुविधा दिलाने के भी प्रयास किए जा रहे है। राज्य सरकार को सफाई कर्मचारी की भर्ती के लिए लिखा गया है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की भर्ती के दौरान अन्य समाज के लोगों द्वारा आवेदन करने की स्थिति में विरोध करने की बजाय हमें ऐसे लोगों का सम्मान करना चाहिए।
जमादार व पार्षद की होगी कार्यशाला-पचेरवाल ने कहा कि आयोग सफाई जमादार व पार्षद की कार्यशाला करवाने की दिशा में प्रयास कर रहा है। इसके लिए राज्य सरकार को लिखा गया है। उन्होंने बताया कि आयोग का प्रयास रहेगा कि सफाई कर्मचारियों की भर्ती में महिलाओं के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण हो।
समारोह के अति विशिष्ट अतिथि सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने लोक सभा में वाल्मीकि समाज के उत्थान में उठाए गए मुद्दों पर प्रकाश डाला और कहा कि उनका हमेशा से प्रयास रहा है कि समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे इस वर्ग के विकास क्या-क्या किसा जा सकता है। उन्होंने वाल्मीकि समाज के जागरूक और जनप्रतिनिधियों की निरन्तर बैठकें आयोजित करने का सुझाव दिया और कहा कि इन बैठकों में समाज के विकास के लिए क्या किया जा सकता है,उस पर मंथन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि छटे वेतन आयोग में समाप्त किए गए चतुर्थ श्रेणी के पदों को 7 वें वेतन आयोग में पुनः शामिल किए जाने के बारे में सामूहिम रूप से वित्त मंत्राी से मिलकर चर्चा करनी चाहिए। उन्होंने वाल्मीकि समाज में विकास कार्यों के लिए सांसद निधि कोष से 50 लाख रूपये दिए जाने की मंच से घोषणा की।
इस अवसर पर धर्मगुरू देवसिंह अद्वैती ने भगवान वाल्मीकि के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला और कहा कि संसार में दो ही चीजे है-धर्म व समाज । भगवान वाल्मीकि ने धर्म के रूप में रामायण दी है। इनके नाम से हमारी पहचान है। भगवान वाल्मीकि ने करूणा का हमें संदेश दिया है। उनके आश्रम में शेर व बकरी व अन्य प्राणी एक साथ रहते थे। हमें छोटे-बड़े का भेद मिटाकर,राष्ट्र निर्माण में लगना चाहिए। बच्चों को संस्कृत शिक्षा दिलाए। वाल्मीकि समाज में शिक्षा का अभाव है। बालक-बालिका को शिक्षित करें। शिक्षा से ही विकास का द्वार खुलेगा।
उत्तरा खण्ड से आए भगवत प्रसाद मकवाना ने वाल्मीकि समाज को अपनी कार्य प्रणाली में सुधार करते हुए एक कार्ययोजना के तहत काम करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी युग में बिना शिक्षा के कोई भी समाज प्रगति नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि सफाई कार्य के अलावा भी बहुत से काम है,जो हम कर सकते है। केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वच्छकारों को विकास किया जा रहा है। इन योजनाओं को समझे और उसकी मदद से अपने को सक्षम बनाए।
शिक्षाविद् आनन्द चौहान ने समाज की दशा और दिशा पर प्रकाश डाला और कहा कि सरकार को यह तय करना है कि इस समाज का विकास कैसे किया जा सकता है। उन्होंने सुझाव दिया कि राज्य सरकार पुलिस थानों,स्कूलों,पंचायत समितियों में सफाई कर्मचारी के पद सृजित कर,बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज को रोजगार दे सकती है। उन्होंने वाल्मीकि समाज के बच्चों की शिक्षा के लिए आवासीय विद्यालय प्रारंभ किए जाने की आवश्यकता जताई।
समारोह को हनुमानगढ़ के उप जिला प्रमुख रोशन लाल चौहान,विनोद जावा,पार्षद नंद लाल जावा, शिव लाल तेजी ने भी संबोधित किया। संचालन नेमी चंद ने किया।

यातायात जागरूकता हेतु हेलमेट वितरण कार्यक्रम आयोजित

Helmet Distribution by Bikaner Fiber Cooler Association
यातायात जागरूकता हेतु हेलमेट वितरण कार्यक्रम आयोजित

बीकानेर फाईबर कूलर एसोसियेषन द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष में अपने सामाजिक दायित्वों का निवर्हन करते हुए यातायात जागरूकता हेतु हेलमेट वितरण कार्यक्रम बीकानेर जिला उद्योग संघ भवन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता किरण गोदारा, यातायात उपाधीक्षक, बीकानेर ने की तथा मुख्य अतिथि श्री आर.के. सेठिया, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, बीकानेर व विषिष्ट अतिथि के रुप में बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष उमाषंकर आचार्य शामिल हुए। पधारे हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर उन्हें मोमेन्टों भेंट कर उनका अभिनन्दन किया।
कार्यक्रम अध्यक्षा किरण गोदारा ने इस दौरान कहा कि यातायात नियमों का सभी को पालन करना चाहिए, इसमें हेलमेट पहनना भी अत्यावष्यक है। हेलमेट पहनकर वाहनचालक अपने साथ-साथ अपने परिवार की भी सुरक्षा करता है, जो उस पर आश्रित है।
बीकानेर फाईबर कूलर एसोसियेषन के अध्यक्ष किरण कुमार मुंधड़ा, सचिव अजय कुमार महात्मा ने सामाजिक सरोकार को दृष्टिगत रखते हुए हेलमेट वितरित किए तथा एसोसियेषन की ओर से पी.बी.एम. अस्पताल में रोगियों के सुविधार्थ खराब हुए सभी एयरकूलरों को ठीक करवाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में रितेष गुप्ता, पवन शर्मा, के.के. मेहता, कैलाष राजपुरोहित, फूलचंद सोनी, सुनील रावत, पकंज कोचर, महावीर पुगलिया, दीपक अग्रवाल, मोतीलाल सोनी, संदीप भार्गव, संजयसिंह, जितिन खण्डेलवाल शामिल हुए।
कार्यक्रम का संचालन ज्योतिप्रकाष रंगा ने किया।

खारा राठौड़ान् में गहलोत का हुआ भव्य स्वागत
बाड़मेर । पूर्व मुख्यमंत्री अषोक गहलोत के रिफायनरी के मुद्दे पर दो दिवसीय बाड़मेर प्रवास के दौरान षिव विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खारा राठौड़ान् में भव्य स्वागत उपप्रधान मगरसिंह खारा ने किया। भव्य स्वागत के बाद जनसभा का सम्बोधित किया।
पूर्व मुख्यमंत्री अषोक गहलोत ने खारा राठौड़ान् में भव्य स्वागत के बाद एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि रिफायनरी बाड़मेर मे ही लगनी चाहिए रिफायनरी बाड़मेर के लोगो का हक है जो उन्हे मिलना ही चाहिए। रिफायनरी लगने से रोजगार बढ़ेगा और जिले सहित प्रदेष विकास की ओर अग्रसर होगा। गहलोत ने कहा कि रिफायनरी हमारी सरकार ने पचपदरा में षिलान्यास भी किया लेकिन भाजपा सरकार ने पिछले दो साल से उद्योगपतियो को फायदा पहुचाने के लिए लटका रखी है और प्रदेष पांच साल पिछे चला गया है। गहलोत कहा हमारी पार्टी काग्रेस 36 कौम की पार्टी है।
भव्य स्वागत के दौरान पूर्व सांसद हरीष चौधरी, पूर्व मंत्री अमीन खान, गफूर खान, विधायक मेवाराम जैन, जिलाध्यक्ष फतेह खानं, प्रधान पदमाराम मेघवाल, पूर्व विधायक मदन प्रजापत, गणपतसिंह सिवाना, गंगाला सरपंच नाथुराम जागिड़, रिड़मलसिंह दांता, तानु सरपंच मानसिंह भाटी, पहाड़सिह, शैतानसिह, हेमसिह, हसण खान, हाजी हासम खान सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।