Vasundhara Raje

OmExpress News / Jaipur / राजस्थान में पिछले दो सप्ताह से जारी सियासी संग्राम अब अदालत में पहुंच गया है, इस बीच पूरे मामले पर आज पहली बार राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया का बयान सामने आया है। सियासी संकट पर चुप्पी साधे वसुंधरा राजे ने शनिवार को कांग्रेस में जारी कलह को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राजस्थान की जनता को कांग्रस कलह की कीमत चुकाना पड़ रहा है। (Vasundhara Raje Breaks Silence)

Evergreen Variety Store, Bikaner

राजे ने किया ट्वीट

वसुंधरा राजे ने अपने एक ट्वीट में कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे विधायकों को खरीदने के आरोप पर भी पलटवार किया है। राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा ने कहा, कांग्रेस अपने घर की लड़ाई में बीजेपी को ना घसीटे, यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं कि राजस्थान की जनता को कांग्रेस की अंदरूनी कलह की कीमत चुकानी पड़ रही है। वसुंधरा राजे ने अपने ट्वीट के साथ एक तस्वीर साझा की है जिसमें उन्होंने कुछ प्वाइंट्स में कांग्रेस और अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा है।

भाजपा नेतृत्व पर दोष लगाने का प्रयास कर रही है कांग्रेस

ऐसे समय में जब राज्य में कोरोनावायरस के चलते 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और इस संक्रमण के कारण बीमार लोगों की संख्या 28500 के पार पहुंच गई है। ऐसे समय में जब किसानों की खेती पर टिड्डियों की हमला हो रहा है। ऐसे समय में जब राज्य में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार चरम पर है। ऐसे समय में जब प्रदेशभर में बिजली समस्या चरम पर है। और ये तो केवल मैं कुछ ही समस्याएं बता रही हूं।

K3 Enterprises, Bikaner

वसुंधरा राजे ने लिखा, कांग्रेस पार्टी, भाजपा और भाजपा नेतृत्व पर दोष लगाने का प्रयास कर रही है। सरकार के लिए सिर्फ और सिर्फ जनता का हित ही सर्वोपरि होना चाहिए, कभी तो जनता के बारे में सोचिए। बता दें कि वसुंधरा राजे ने ट्वीट में अपने प्वाइंट्स हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में पोस्ट की है।