सूरत (योगेश मिश्रा) शहर मे राष्ट्रीय हिन्दू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरबिन्द गिरि जी व संगठन के अधिकारी, पदाधिकारी गणो के साथ हर्षोस्लास के साथ मनाया वीर सावरकर जयंती . श्री गिरि जी को दर्शन टीवी के डायऱेक्टर सुरेश चव्वाण, रिटायर्ड करनल टीपी त्यागी जी व एबीपी न्यूज के आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा जी , चिकित्सक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीके शर्मा हनुमान जी से मुलाकात कर सभी लोगो से शिष्टाचार के साथ मुलाकात की .
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गिरि ने अवध 24 संवाददाता के एक सवाल के जबाब मे बताया कि हमारा संगठन हिन्दुत्व की रक्षा के हरसंभव कदम उठाया जा रहा है . उन्होने आगे कहा कि हिन्दुत्व के ऊपर उंगली उठाने वाले लोगो से संगठन आरपार की लडाई के लिए सक्षम है . भविष्य मे हिन्दुओ के ऊपर अत्याचार कतई बरदाश्त नही किया जायेगा . आगे बताया कि राष्ट्रीय हिन्दू रक्षा दल के अधिकारी पदाधिकारी समूचे हिन्दुस्तान मे आग की तरीके सक्रिय हो रहे है .