बीकानेर। साध्वी प्रमुखा कनकप्रभा द्वारा रचित ”चिर विछोही याद लेकर आज दिन आयाÓÓ गीत को स्वर देने वाली कोमल पुगलिया के वीडियो का लोकार्पण नैतिकता का शक्तिपीठ पर तेरापंथ महिला मंडल, गंगाशहर की अध्यक्षा मंजू आंचलिया, उपाध्यक्ष ममता रांका, सुमन छाजेड़, मंत्री संजू लालाणी, सहमंत्री प्रेम बोथरा, एकता पुगलिया ने संयुक्त रूप से किया। कोमल पुगलिया ने बताया कि इस गीत के स्वर में आचार्य तुलसी के सम्पूर्ण व्यक्तित्व को व्यक्त किया है।
कोमल पुगलिया को बधाई देते हुए आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़, तेरापंथी सभा के सहमंत्री दीपक आंचलिया एवं जेठमल नाहटा, शान्तिलाल पुगलिया, सुधीर लुणावत ने कहा कि कोमल पुगलिया ने देशभर में अपने गंगाशहर का नाम रोशन किया है। छाजेेड़ ने कहा कि महाप्राण भक्ति संध्या में इस गीत का विशेष रूप से संगान किया जाएगा। अणुव्रत महासमिति के अध्यक्ष इन्द्रचन्द सेठिया ने बताया कि महाप्रयाण दिवस 1 जुलाई को उदासर, नाल व बीकानेर की अणुव्रत समिति के कार्यकर्ता गोगागेट सर्किल से शक्तिपीठ तक पैदल यात्रा करते हुए समारोह में पहुंेंगे।