जयपुर। राजस्थान प्रदेश कॉग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के निर्देशानुसार राजस्थान असंगठित कामगार कॉग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक भाटी ने बीकानेर के वरिष्ठ कॉग्रेस नेता डॉ विजय आचार्य को स्टेट कोऑर्डिनेटर (प्रेस विभाग) नियुक्त किया है ,यह जानकारी देते हुए कामगार कॉग्रेस के मुख्य महासचिव नवाब खलीक ने बताया कि डॉ.आचार्य का नाम केंद्रीय कार्यालय से मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश स्तरीय बैठक में बुधवार को विधिवत घोषित किया गया तथा नियुक्ति पत्र जारी किया गया है , डॉ.आचार्य अब राजस्थान की कार्यकारिणी ओर समस्त जिला स्तर पर जिला संयोजक नियुक्त करेंगे ।
डॉ.आचार्य की नियुक्ति पर महा सचिव परवेज़ खोखर, पी.सी.सी सदस्य साजिद सुलेमानी, सौरभ राठौड़, गंगानगर जिला अध्यक्ष बलबीर सिंह, बीकानेर के जिला अध्यक्ष जाकिर नागौरी, कॉग्रेस के वरिष्ट नेता एडवोकेट मदन गोपाल पुरोहित, ब्लॉक अध्यक्ष विजय कुमार व्यास, उपाध्यक्ष जितेन्द्र बिस्सा, गिरिराज हर्ष आदि ने शुभ कामनाएं देते हुए कहा है कि डॉ.आचार्य की नियुक्ति से कामगार कॉग्रेस में सक्रियता आयी है।
ज्ञातव्य रहे कि डॉ.विजय आचार्य पूर्व में छात्र राजनीति से ही सक्रिय रहते हुए एन.एस.यू.आई, युवक कॉग्रेस, सेवादल और डी. सी.सी बीकानेर के मीडीया प्रभारी रह चुके है और वर्तमान में जिला संयोजक औ स्वतन्त्र पत्रकार, शिक्षा विद, साहित्यकार, कवि और लेखक रहते हुए शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज में प्राचार्य है।