बीकानेर। आचार्य तुलसी की 22वीं पुण्यतिथि के अवसर पर त्रिदिवसीय कार्यक्रमों में दूसरे दिन रविवार 01 जुलाई, 2018 रात को ”महाप्राण गुरुदेव” गायन प्रतियोगिता का आयोजन अणुव्रत मंच, नैतिकता का शक्तिपीठ पर किया गया। आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़ ने बताया कि आचार्य तुलसी की पुण्यतिथि के अवसर पर “महाप्राण गुरूदेव” गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल 64 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इन सभी प्रतिभागियों में से टॉप-12 चुने गये। अध्यक्ष छाजेड़ ने बताया कि महाप्राण गुरूदेव भक्ति संख्या एवं गायन प्रतियोगिता की विधिवत शुरूआत नवकार मंत्र के साथ हुई। कार्यक्रम में अतिथि कलाकार जिला कलक्टर डॉ. एन.के. गुप्ता, बीएसएपफ के डीआईजी जसवन्त सिंह, न्यास अध्यक्ष महावीर रांका थे। कार्यक्रम में मुख्य कलाकार पाली से अरूणा भंसाली, गंगाशहर की कोमल पुगलिया तथा तेजपुर से धर्मेन्द्र बोथरा थे। कार्यक्रम में पाली की अरूणा भंसाली ने मधुर ध्वनि में गीत सुनाकर कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम के दौरान गंगाशहर की कोमल पुगलिया ने भावपूर्ण गीत सुनाकर श्रोताओं का मनमोह लिया। गायन प्रतियोगिता में टॉप थ्री रहे कलाकारों ने मधुर ध्वनि में गीतों की प्रस्तुत दी।

कार्यक्रम में पुण्यतिथि के सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सहयोग करने वाले सहयोगियों को आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के द्वारा स्मृति चिन्ह व साहित्य देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. पी.सी. तातेड़ ने बताया कि “महाप्राण गुरुदेव” गायन प्रतियोगिता में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे सभी जजों का भी सम्मान किया गया। “महाप्राण गुरुदेव” गायन प्रतियोगिता में जजों के द्वारा मिले अंकों के आधार पर प्रथम स्थान विजयलक्ष्मी सेठिया, बीकानेर रही, द्वितीय स्थान पर श्रेयां रांका भीलवाड़ा तथा तृतीय स्थान पर मेघा सिंगी सुजानगढ़ रही। प्रथम स्थान पर रहने वाली विजयलक्ष्मी सेठिया को 21,000/- रूपये व तुलसी आईडल के सम्मान से नवाजा गया। इसी प्रकार द्वितीय स्थान पर रहने वाली श्रेयां रांका को 15,000/- तथा तृतीय स्थान पर रहने वाली मेघा सिंगी को 11,000/- रूपये का चैक व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शेष नौ प्रतिभागियों को 2100/- रूपये का चैक व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। “महाप्राण गुरुदेव” गायन प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका मुरारी शर्मा, हेमन्त डागा, लक्ष्मीनारायण सोनी ने निभाई।

अध्यक्ष छाजेड़ ने बताया कि टॉप-12 चुने गये जिसमें सुधा जैन हिसार, पंकज धारीवाल तेजपुर, मनन भंसाली वडौदरा, पुलकित खटेड़ दिल्ली, विजयलक्ष्मी सेठिया, विना मेहता भुज, गर्वित जैन राजसमन्द, श्रेया रांका भीलवाड़ा, प्रियंका छाजेड़ गंगाशहर, करण सुखानी बीकानेर, अभयमती भंसाली जसौल, मेघा सिंगी सुजानगढ़, बीकानेर शामिल हुए। इन 12 कलाकारों में से टॉप-थ्री में भीलवाड़ा की श्रेया रांका, सुजानगढ़ की मेघा सिंगी तथा बीकानेर की विजयलक्ष्मी सेठिया पहुंची।। इन सभी को संस्थान की तरफ से 2100/- रूपये का चैक व प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया। आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के महामंत्री जतनलाल दूगड़ ने बताया कि आचार्य तुलसी की पुण्यतिथि पर आयोजित हुए सभी कार्यक्रमों में सहयोग देने वाले दानदाताओं, तेरापंथी सभाओं, महिला मण्डल, किशोर मण्डल, कन्या मण्डल, युवक परिषद, गंगाशहर, भीनासर के सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया।

भक्ति संध्या में नोखा, श्रीडूंगरगढ़, चैन्नई, मुम्बई, पंजाब, जयपुर, भोपाल, अलीगढ़, धुलिया, यमुनानगर, कोलकाता, सिरसा, जोधपुर, लुधियाना इत्यादि क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने अर्द्धरात्रि तक चली गायन प्रतियागिता एवं भक्ति संध्या में भाग लिया। “महाप्राण गुरुदेव” गायन प्रतियोगिता का लाईव प्रसारण पारस चैनल पर दिखाया गया जिसके कारण देश-विदेश से श्रद्धालुओं से फरमाईशों के संदेश प्राप्त हुए। कार्यक्रम में डॉ. पी.सी. तातेड़ ने संयोजक की भूमिका निभाई।्रकार्यक्रम के दौरान तेरापंथ किशोर मण्डल, गंगाशहर के संयोजक कौशल मालू, सहसंयोजक ़ऋषभ लालाणी, पूर्व संयोजक धनपत भंसाली, कुलदीप सहित पूरी टीम ने मिलकर कैंसर से पीडि़त लोगों की सहायता के लिए 25,000 रूपये की राशि आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान को भेंट की। कार्यक्रम के अन्त में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मण्डल की अध्यक्षा कुमुद कच्छारा व महामंत्री नीलम सेठिया ने आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ कन्या मण्डल किशोर मण्डल आदि संस्थाओं के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ंका आभार व्यक्त किया। आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान की तरफ से सभी ट्रस्टियों ने मिलकर अभातेमम को गंगाशहर में विराट युवती सम्मेलन आयोजित करने के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।